बिजली करंट से युवक की मौत, गांव में पसरा मातमी सन्नाटा
चान्दन ( बांका ) । निज प्रतिनिधि चान्दन ( बांका ) । निज प्रतिनिधि चान्दन थाना क्षेत्र के सिलजोरी गांव में गुरुवार की देर शाम करंट लगने से 35 वर्षीय य
चान्दन ( बांका ) । निज प्रतिनिधि चान्दन थाना क्षेत्र के सिलजोरी गांव में गुरुवार की देर शाम करंट लगने से 35 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, सिलजोरी गांव निवासी गुड्डू यादव (पिता सोना यादव) अपनी मां के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर निर्माण का काम कर रहा था। इसके लिए वह पुराने मकान के पास उगी झाड़ियों को साफ कर रहा था। इसी दौरान घर के पास से गुजर रहे बिजली के तार से उसका संपर्क हो गया। करंट लगते ही आसपास के लोगों ने तुरंत उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चान्दन पहुंचाया, लेकिन उपचार के दौरान हालत में कोई सुधार नहीं हुआ। डॉ. आसिफ इकवाल और डॉ. पप्पू साह ने उसे गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल देवघर रेफर कर दिया। सदर अस्पताल जाते समय युवक की मौत हो गई। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही बैद्यनाथ धाम ओपी पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर आवश्यक कागजी कार्रवाई के बाद शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। गुड्डू यादव चार भाईयों में सबसे छोटा था और बोरवेल की गाड़ी चला कर अपने परिवार का पालन-पोषण करता था। उसकी असमय मृत्यु से पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। उसकी पत्नी सोनी देवी, 14 वर्षीय पुत्री पार्वती कुमारी , 11 वर्षीय काजल और 9 वर्षीय पुत्र नीतीश का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामवासियों का कहना है कि गुड्डू एक मिलनसार और मृदुभाषी व्यक्ति था। वह अपनी मां के लिए प्रधानमंत्री आवास का निर्माण करने के उद्देश्य से ही चार दिन पहले छुट्टी लेकर घर आया था, लेकिन करंट की चपेट में आने से उसका यह सपना अधूरा रह गया। गुड्डू की आकस्मिक मृत्यु से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है, और परिजनों के चित्कार से पूरा माहौल गमगीन हो गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।