Hindi NewsBihar NewsBanka NewsTragic Death of 5-Month-Old Lado Kumari in Domestic Dispute in Amarpur

बांका : पांच माह की बच्ची की हत्या का आरोप, ससुराल के पांच लोगों पर प्राथमिकी दर्ज

अमरपुर के गोरगामा गांव में एक साले और बहनोई के झगड़े में 5 माह की मासूम लाडो कुमारी की मौत हो गई। बच्ची की मां ने पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई। झगड़े के दौरान ननदोई ने बच्ची को पैर से कुचल...

Newswrap हिन्दुस्तान, बांकाWed, 25 Dec 2024 01:43 AM
share Share
Follow Us on

अमरपुर, निज संवाददाता। अमरपुर थाना क्षेत्र के गोरगामा गांव में सोमवार की रात में साले बहनोई की लड़ाई में पैर से दब कर एक पांच माह की मासूम लाडो कुमारी की मौत हो गई। इस संबंध में बच्ची की मां सरस्वती देवी ने थाना में ससुराल के पांच लोगों के खिलाफ थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। उन्होंने पुलिस को दिए फर्द बयान में कहा है कि 21 दिसंबर को वह अपने घर में थीं। उसी समय उनके पति नंदलाल दास एवं ननदोई रजौन थाना क्षेत्र के भदरार गांव के राजकुमार दास शराब पीकर आपस में लड़ाई झगड़ा करने लगे। उन्होंने कहा कि उनकी बच्ची सोई हुई है, वहां झगड़ा नहीं करें। लेकिन उन दोनों ने उनकी बात नहीं सुनी। इस क्रम में उनके ननदोई ने उनकी बच्ची को पैर से कुचल दिया, जिससे उनकी पुत्री की मौत हो गई। पुत्री की मौत होने के बाद वह रोने लगी, तो उनके ससुर राजेन्द्र दास, सास पूनम देवी, ननद रेखा कुमारी आदि मारपीट कर चुप कराने लगे। बताया कि वह इसकी शिकायत लेकर थाना आई, लेकिन पुलिस ने उनकी शिकायत दर्ज नहीं की। इसके बाद वह पुलिस के वरीय अधिकारियों के पास पहुंची, तब पुलिस ने फर्द बयान लेकर बच्ची का पोस्टमार्टम कराया तथा प्राथमिकी दर्ज की।

इधर थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा ने कहा कि गोरगामा की सरस्वती देवी देर रात थाना आई तथा बताया कि पति एवं ननदोई के बीच झगड़ा हो रहा था, जिसमें उनकी पांच माह की पुत्री की मौत हो गई है। वह अपनी मृत बच्ची को लेकर अपने मायके धोरैया चली गई। रात होने के कारण उन्हें सुबह बुलाया गया था। लेकिन वह सुबह मृत बच्चे को लेकर सदर अस्पताल बांका चलीं गई। जानकारी मिलने पर उन्होंने पुअनि दयाकांत पासवान को सदर अस्पताल भेज कर उसकी मृत्यु समीक्षा रिपोर्ट तैयार कर पोस्टमार्टम करवा दिया। थाना में प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें