बांका : बाइक और ऑटो में टक्कर, ऑटो चालक की मौत
अमरपुर में खेमीचक गांव के पास ऑटो और बाइक की टक्कर में 30 वर्षीय युवक राहुल कुमार की मौत हो गई। हादसे में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने ऑटो चालक को हिरासत में लिया है और मामले की जांच कर...

अमरपुर (बांका), निज संवाददाता। मंगलवार की शाम अमरपुर बांका पथ पर खेमीचक गांव के समीप ऑटो एवं बाइक की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई तथा दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जबकि ऑटो मालिक को पुलिस ने हिरासत में लिया है। मृतक की पहचान अमरपुर थाना क्षेत्र के किशनपुर गांव निवासी बेचन शाह का पुत्र राहुल कुमार (30) के रूप में हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, राहुल कुमार फतेहपुर गांव के पवन मंडल का ऑटो लेकर अमरपुर की ओर आ रहे थे। खेमीचक गांव के समीप एक प्राइवेट स्कूल के समीप बने रोड ब्रेकर पर ऑटो एवं एक बाइक की आमने-सामने की टक्कर हो गई। जिसमें ऑटो चालक राहुल कुमार ने बाइक चालक बेला शोभानपुर के श्रवण कुमार एवं फतेहपुर गांव के सूरज मंडल की बाइक में टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में राहुल कुमार की मौके पर ही मौत हो गई जबकि श्रवण कुमार एवं सूरज मंडल गंभीर रूप से जख्मी हो गए। लोगों ने घायलों को अमरपुर अस्पताल लाया जहां डॉ ज्योति भारती ने दोनों का प्राथमिक उपचार किया तथा उन्हें बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया। दुर्घटना की खबर मिलते ही अपर थानाध्यक्ष विक्की कुमार रेफरल अस्पताल पहुंचे। इधर पुलिस ने शराब के नशे में धुत्त ऑटो मालिक फतेहपुर गांव के पवन मंडल को हिरासत में ले लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इधर युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।