बांका: ट्रक से कुचलकर बाइक सवार युवक की मौत
पेज 3 की लीडपेज 3 की लीड कटोरिया-बलियामहरा मुख्य मार्ग पर केन्दुआटांड़ बीचकौड़ी मोड़ के पास हुआ हादसा मृतक कटोरिया थाना क्षेत्र
कटोरिया (बांका), निज प्रतिनिधि। कटोरिया-बलियामहरा मुख्य मार्ग पर केन्दुआटांड़ बीचकौड़ी मोड़ के पास ट्रक के पहिए के नीचे कुचलकर एक बाईक चालक की दर्दनाक मौत हो गई। घटना शुक्रवार सुबह करीब 7 बजे की बताई गई है। मृतक थाना क्षेत्र के हिंडोलावरन गांव के भरत यादव का बड़ा पुत्र विकास यादव (35) बताया गया है। जानकारी के अनुसार युवक अपनी भतीजी सोनी कुमारी को बाईक द्वारा कटोरिया बाजार स्थित उसके घर छोड़ने गया था। वापस घर हिंडोलावरण लौटने के क्रम में बाईक चालक ने केंदुआटांड मोड़ के पास आगे जा रही एक ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश की। संकीर्ण रास्ता एवं सड़क किनारे कीचड़ की वजह से बाईक का संतुलन बिगड़ गया, जिससे असंतुलित होकर बाईक चालक सड़क पर गिर गया और ट्रक के पिछले पहिए के नीचे आकर कुचला गया। घटना में उसके सिर से लेकर लगभग आधा शरीर का हिस्सा ट्रक के पहिए के नीचे रौंदा गया। जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। स्थानीय लोगों द्वारा हो हल्ला करने पर परिजन सहित अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंचे। इधर घटना की सूचना पर कटोरिया थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय, अनि जे के सिंह, अनि महेश महतो, अनि सूरज कुमार, अनि बीडीओ किस्कू सदलबल घटनास्थल पर पहुंचे तथा मामले की छानबीन की। पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया गया। घटना के बाद ट्रक चालक मौके पर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। बताया गया कि उक्त ट्रक में ईंट लोड था, जिसे थाना क्षेत्र के जाखजोर गांव ले जाया जा रहा था। पुलिस द्वारा ट्रक एवं बाईक को जब्त कर लिया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना को लेकर मृतक की पत्नी रीता देवी के बयान पर ट्रक चालक पर कटोरिया थाना में मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल इस घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। घटना के बाद बच्चों की रुदन एवं महिलाओं की करुण क्रंदन ने माहौल गमगीन कर दिया। शव से लिपटकर मृतक की पत्नी रीता देवी दहाड़ मार रही थी। जबकि मां बीना देवी अपने बड़े बेटे के शव को देख बदहवास हो रही थी। पिता भरत यादव अपना माथा पीट रहा था। वहीं बेटियां अन्नू (11) एवं नीता (9) अपने पिता के शव के पास बिलख रही थी। छोटा भाई जय प्रसाद एवं राम प्रसाद के आंखों से आंसू नहीं रुक रहे थे। वहीं चाचा तितु यादव, गणेश यादव सहित अन्य परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था। सड़क पर हल्की से लापरवाही लोगों की जान पर बन आती है। ट्रक को ओवरटेक करने में ही विकास की जान चली गई। जिससे एक परिवार ने अपना कमाऊ बेटा खो दिया। मृतक विकास घर का बड़ा बेटा था। वह तमिलनाडु के तिरपुर में मेहनत मजदूरी कर अपने पूरे परिवार का भरण पोषण करता था। परिजनों ने बताया कि वह चार दिन पूर्व ही मकर संक्रांति में घर आया था तथा कुछ दिनों में ही वापस काम पर जाने वाला था। लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था, इसी बीच उसकी मौत हो गई। इस घटना ने पीड़ित परिवार पर मृतक की दो बेटियों की पढ़ाई, शादी, परिवार की रोटी जैसे पहाड़ समान मुसीबत को सामने ला दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।