ट्रैक्टर के धक्के से ई रिक्शा पर सवार पांच लोग जख्मी
अमरपुर (बांका) में रविवार को धर्मपुर गांव के पास एक बालू लदे ट्रैक्टर ने ई रिक्शा को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में तीन महिलाओं समेत पांच लोग घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।...

अमरपुर (बांका), निज संवाददाता। अमरपुर बांका पथ पर धर्मपुर गांव के समीप रविवार को बालू लदे ट्रैक्टर ने ई रिक्शा को धक्का मार दिया जिसमें गाड़ी पर सवार तीन महिला समेत पांच लोग जख्मी हो गए। सभी घायल शंभूगंज थाना क्षेत्र के कामतपुर गांव के हैं। घायल रोहित कुमार ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ रिश्तेदार के घर धोरैया थाना क्षेत्र के गचिया गांव जा रहे थे। जिसमें उनकी पत्नी गुड़िया कुमारी, सूरज कुमार, अनिल मंडल की पुत्री काजल कुमारी एवं नवीन कुमार की पत्नी मधु कुमारी शामिल हैं। सभी लोग अमरपुर से इंग्लिश मोड़ जाने के क्रम में जैसे ही धर्मपुर गांव के समीप पहुंचे कि सामने से आ रही तेज गति की ट्रैक्टर ने अनियंत्रित होकर ई रिक्शा में धक्का मार दिया जिसमें पांचों लोग जख्मी हो गए। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही डायल 112 की पुलिस वहां पहुंची तथा सभी घायलों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया जहां डॉक्टर ने उनका उपचार किया। उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर चालक गाड़ी लेकर भागने में सफल रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।