मेला देख कर लौट रहे पति पत्नी एवं बच्चा जख्मी, सभी रेफर
अमरपुर (बांका), निज संवाददाता|अमरपुर (बांका), निज संवाददाता| अमरपुर थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर इटहरी गांव के समीप बाइक के धक्के से जुगाड़ गाड़ी पर सवार
अमरपुर (बांका), निज संवाददाता| अमरपुर थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर इटहरी गांव के समीप बाइक के धक्के से जुगाड़ गाड़ी पर सवार एक ही परिवार के तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार, अमरपुर नगर पंचायत के वार्ड नंबर तीन डुमरामा के बैजू साह अपनी पत्नी ललिता देवी एवं छह वर्षीय पुत्र विकास कुमार के साथ जुगाड़ गाड़ी से झरना मेला देखने गए थे। वहां से वापस लौटने के क्रम में रामचंद्रपुर इटहरी गांव के समीप सामने से आ रहे अमरपुर शहर के वार्ड नंबर 12 के बाइक चालक गुड़ु कुमार ने जुगाड़ गाड़ी में धक्का मार दिया जिसमें बाइक चालक एवं जुगाड़ गाड़ी पर सवार तीनों लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना एंबुलेंस को दी। सूचना मिलते ही एंबुलेंस वहां पहुंचा तथा सभी घायलों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया जहां डॉ ज्योति भारती ने उनका प्राथमिक उपचार किया तथा उन्हें बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।