Hindi Newsबिहार न्यूज़बांकाThe drivers pelted stones at the mining and police teams at the border

बॉर्डर पर चालकों ने खनन व पुलिस दल पर किया पथराव

झारखंड सीमा में जाकर वाहनों को जबरन बिहार में भेजने का कर रहे थे पुलिसकर्मी प्रयास झारखंड सीमा में जाकर वाहनों को जबरन बिहार में भेजने का कर रहे थे...

Newswrap हिन्दुस्तान, बांकाWed, 24 March 2021 04:21 AM
share Share

बौंसी ( बांका)। निज संवाददाता

विगत एक सप्ताह से भलजोर बॉर्डर पर चालको एवं पुलिसकर्मियों के बीच हो रही नोकझोंक सोमवार की देर रात झड़प में तब्दील हो गई। और कुछ चालकों ने बॉर्डर पर तैनात पुलिस टीम एवं जांच करने पहुंचे माइनिंग टीम पर हमला कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बॉर्डर पर भारी संख्या में झारखंड सीमा की तरफ वाहन लगे हुए थे इस बीच खनन पदाधिकारी महेश्वर पासवान बॉर्डर पर पहुंचकर वाहनों की जांच कर रहे थे। वही कुछ प्राइवेट कर्मी झारखंड सीमा में प्रवेश कर वाहन चालकों के साथ मारपीट करने लगे और उन पर दबाव बनाने लगे कि तुम बिहार की सीमा में जाओ। इस बीच किसी ने चालकों के शीशे को झारखंड सीमा में यादव होटल के समीप तोड़ दिया जिसके बाद चालकों का आक्रोश उबल पड़ा और वह रोडेबाजी करने लगे। घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ डीसी श्रीवास्तव, एसडीएम मनोज कुमार चौधरी, डीटीओ, बौसी थाना अध्यक्ष पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए और बॉर्डर पर से 5 लोगों को पकड़कर बौसी थाना ले आए। सुबह में एसडीएम व डीटीओ ने पहुंचकर बॉर्डर को खाली करवाया और बॉर्डर पर मौजूद अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि किसी भी प्रकार का ओवरलोडेड वाहन बिहार सीमा में प्रवेश नहीं होना चाहिए। जानकारी हो कि 4 दिन पूर्व भलजोर चेक पोस्ट पर मजिस्ट्रेट मौजूदगी में पुलिस कर्मियों द्वारा चालकों से पैसे की अवैध वसूली की जा रही थी जिसका विरोध करने पर चालकों को पीटा गया था । उसके बाद बॉर्डर पर हंगामा हुआ था और चालको ने काफी हो हंगामा किया था चालकों को तभी से आक्रोशित कर रही थी जो सोमवार की रात उबल पड़ा। जानकारी हो कि बॉर्डर पर 24 घंटे मेजिस्टेट की तैनाती की गई है फिर भी ओवरलोडेड वाहन बिहार सीमा में प्रवेश हो रहे है और गाहे-बगाहे बौसी बाराहाट रजौन आदि जगहों पर माइनिंग एवं डीटीओ के द्वारा उसे पकड़ा जाता है। ऐसे में सवाल उठना लाजमी है कि आखिर बॉर्डर से किस प्रकार वाहनों को पास कराया जाता है। वही जब जिला खनन पदाधिकारी को फोन लगाया गया तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया। वही इस बाबत पूछने पर थानाध्यक्ष ने बताया कि 5 लोगों को लाया गया है कल के रात की घटना के संबंध में पूछताछ की जा रही है आवेदन मिलते ही उचित कार्रवाई होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें