बीआरसी में शिक्षकों का चार दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण प्रारंभ
रजौन। निज संवाददातारजौन। निज संवाददाता बुधवार से प्रखंड संसाधन केंद्र धौनी में शिक्षकों का चार दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण शुरू हुआ।

रजौन, निज संवाददाता। बुधवार से प्रखंड संसाधन केंद्र धौनी में शिक्षकों का चार दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण शुरू हुआ। सरकारी विद्यालयों के बच्चों के शारीरिक, मानसिक और सामाजिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के उद्देश्य से प्रारंभ हुई विद्यालय स्वास्थ्य एवं आरोग्य कार्यक्रम के तहत यह प्रशिक्षण दिया जा रहा है। डीपीओ स्थापना सह बीईओ संजय कुमार यादव ने बताया कि धौनी बीआरसी परिसर में बुधवार से विद्यालय स्वास्थ्य एवं आरोग्य कार्यक्रम के तहत प्राथमिकता के आधार पर प्रखंड के सभी मध्य एवं उच्च विद्यालय से एक महिला एवं एक पुरुष को चार दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण का मुख्य प्रशिक्षक दिवाकांत यादव, संजय कुमार राय, बाराहाट प्रखंड के संदीप कुमार मिश्रा, ललन कुमार, निशांत सिन्हा एवं बौंसी प्रखंड के परमानंद आजाद मुकेश कुमार सिंह द्वारा चार अलग-अलग बैच के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण 8 मार्च तक दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।