Hindi NewsBihar NewsBanka NewsTeacher Meeting Held to Improve Student Data Management in Bihar

प्रखंड संसाधन केन्द्र चान्दन में गुरु गोष्ठी का आयोजन

चान्दन ( बांका ) । निज प्रतिनिधि प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी परिसर के सभा

Newswrap हिन्दुस्तान, बांकाTue, 31 Dec 2024 01:35 AM
share Share
Follow Us on

चान्दन ( बांका ) । निज प्रतिनिधि प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी परिसर के सभा कक्ष में शिक्षा विभाग के निर्देश पर गुरु गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता बीईओ सुरेश ठाकुर ने की। गुरु गोष्ठी में प्रखंड क्षेत्र के सभी प्रधानाध्यापक शामिल हुए। गोष्ठी में प्रखंड साधन सेवी उदय नारायण मिश्र, परमानन्द साह और डाटा इंट्री ऑपरेटर सुमन कुमार राय ने विद्यार्थियों के आधार कार्ड से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि छात्र-छात्राओं के सम्पूर्ण प्रोफाइल डाटा को आईडी के तहत सही तरीके से कैसे एंट्री किया जाए और यूं डाइस में आधार कार्ड में मिसमैच को कैसे सुधारना है। इसके अलावा, उन्होंने छात्रों के डेटा के सुधार, अद्यतन और रख-रखाव के महत्व पर भी विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक पंकज पाण्डेय पिंकू, संजय केशरी, आदित्य कुमार और अन्य शिक्षिकों ने भी हिस्सा लिया। बीईओ ने कहा कि इस गुरु गोष्ठी का मुख्य उद्देश्य शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर डेटा प्रबंधन और विद्यार्थियों की सूचनाओं को सही तरीके से अपडेट करना था, ताकि सरकारी योजनाओं और सुविधाओं का लाभ छात्रों को बेहतर तरीके से मिल सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें