बांका : लालपुर के पीयूष राज ने जेईई मेंस में पायी सफलता
लालपुर गांव के छात्र पीयूष राज ने जेईई मेंस में 98.30 परसेंटाइल अंक प्राप्त कर सफलता हासिल की। उनकी ऑल इंडिया ओबीसी रैंक 2130 है। कठिन परिस्थितियों में अपनी मां की बीमारी के बावजूद, पीयूष ने मजबूत...

चान्दन (बांका), निज प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र के दक्षिणी वारने पंचायत के लालपुर गांव के होनहार छात्र पीयूष राज ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा शुक्रवार देर शाम घोषित जेईई मेंस के परिणाम में पीयूष ने 98.30 परसेंटाइल अंक प्राप्त कर अपने गांव और समाज का नाम रोशन किया। ऑल इंडिया ओबीसी कैटेगरी में उनकी रैंक 2130 रही है। यह पहला अवसर नहीं है, जब पीयूष ने इस परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया हो। इससे पहले भी उन्होंने 99.38 परसेंटाइल हासिल कर सबको चौंकाया था। कठिन परिस्थितियों में भी अपने लक्ष्य से डिगे बिना सफलता अर्जित करने वाले पीयूष राज की कहानी प्रेरणा का स्रोत है। पिछले दो महीने से उनकी माता पूनम बरनवाल गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं। पटना में ऑपरेशन के बाद अब उनका इलाज वेल्लोर के प्रसिद्ध सीएमसी अस्पताल में जारी है। ऐसे समय में भी पीयूष ने मजबूत हौसला और अटूट धैर्य का परिचय देते हुए यह सफलता हासिल की। कोटा (राजस्थान) में रहकर जेईई की तैयारी कर रहे पीयूष का अगला लक्ष्य जेईई एडवांस्ड 2025 है। उन्होंने विश्वास जताया है कि उसमें भी बेहतर प्रदर्शन कर अपने गांव और समाज का नाम रोशन करेंगे।उनकी इस उपलब्धि पर गांव में हर्ष का माहौल है। फोन पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। बधाई देने वालों में पियूष राज के दादा श्याम सुंदर वर्णवाल, पिता बिनोद वर्णवाल, वन समिति अध्यक्ष सह दादा बालकृष्ण बरनवाल, व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रदीप वर्णवाल, गणपति ट्रेडर्स के प्रोपराइटर ऋतुराज, मनोज कुमार, आयुष राज, अंकित, आशीष, रौनक राज सहित कई बुद्धिजीवी शामिल रहे। पीयूष की इस सफलता ने यह साबित कर दिया है कि कठिन परिस्थितियां भी यदि हौसला मजबूत हो तो सफलता की राह में रोड़ा नहीं बन सकती।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।