Hindi Newsबिहार न्यूज़बांकाSuspicious Death of Woman in Rajoun Raises Murder Suspicions

रजौन : महिला की संदेहास्पद स्थिति में मौत, राजावर पंचायत के चकरोशन गांव की घटना।

गला दबाकर हत्या करने की आशंका, पति की भी करीब 08 माह पूर्व हो चुकी है मौत।गला दबाकर हत्या करने की आशंका, पति की भी करीब 08 माह पूर्व हो चुकी है मौत। प

Newswrap हिन्दुस्तान, बांकाFri, 22 Nov 2024 01:20 AM
share Share

रजौन(बांका)। निज संवाददाता रजौन थाना क्षेत्र के चकरोशन गांव की पूजा देवी नामक एक महिला की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई है। मृतका का शव को रजौन पुलिस ने बांका से पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद गुरुवार को उसके परिजनों को सौंप दिया है। इस घटना के पीछे हत्या की भी आशंका व्यक्त की जा रही है। महिला के गले में गहरे जख्म के भी निशान है। बताया जा रहा है कि मृतका पूजा के पति की मौत करीब 08 माह पूर्व होने के बाद इधर कुछ दिनों पूर्व ही उसकी दूसरी शादी देवर से हुई थी। उसके पहले पति सौरभ यादव का शव रेलवे पटरी के पास पुलिस ने बरामद किया था। उस वक्त भी हत्या कर शव को रेलवे पटरी पर फेंक कर इस हत्या को ट्रेन से कटने की वारदात साबित करने की बात सामने आई थी। हालांकि तब इस मामले की प्राथमिकी उसकी पत्नी मृतका पूजा के बयान पर यूडी केस ही दर्ज किया गया था। इधर अब पूजा की संदेहास्पद मौत के बाद मामला उस पुरानी कहानी को नया मोड़ दे दिया है। बताया जा रहा है कि सौरभ की मौत के बाद इधर करीब एक माह पूर्व पूजा की शादी उसके देवर से होने के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग इस शादी से नाराज चल रहे थे। देवर से जबरदस्ती शादी करने की बात भी सामने आ रही है। मृतका को पहले पति से एक पुत्र भी है जिसकी उम्र करीब तीन वर्ष है। इधर घटना के बाद ससुराल पक्ष के लोग फरार है। कहा जा रहा है कि ससुराल पक्ष के दूसरे कथित पति, देवर भी फरार है। पहले पति का संतान करीब तीन वर्षीय पुत्र को भी लेकर सभी निकल गए है। रजौन थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार का कहना है कि मृतका के मायके पक्ष से आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस भी पूजा की मौत को लेकर हत्या की घटना से इनकार नहीं कर रही है। पुलिस का कहना है कि आवेदन मिलने व पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले से पर्दा उठेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें