Hindi NewsBihar NewsBanka NewsSuspicious Death of Gautam Kumar in Rajoun Murder Allegations Emerge

रजौन : मधाय गांव के गौतम उर्फ बिट्टू की हुई संदेहास्पद मौत के मामले की प्राथमिकी दर्ज।

करंट लगने से या सुनियोजित तरीके से की गई हत्या अब पुलिस कर रही है जांच।करंट लगने से या सुनियोजित तरीके से की गई हत्या अब पुलिस कर रही है जांच। रजौन(बा

Newswrap हिन्दुस्तान, बांकाSat, 15 Feb 2025 03:16 AM
share Share
Follow Us on
रजौन : मधाय गांव के गौतम उर्फ बिट्टू की हुई संदेहास्पद मौत के मामले की प्राथमिकी दर्ज।

रजौन(बांका), निज संवाददाता। रजौन थाना क्षेत्र के मधाय गांव के गौतम कुमार उर्फ बिट्टू कुमार(26) की हुई संदेहास्पद मौत के मामले की शुक्रवार को प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। गौतम उर्फ बिट्टू की मौत करेंट लगने की वजह से होने की बात भी सामने आ रही है, घटना के बाद पहले यह बात ही सामने आई थी, लेकिन प्राथमिकी में मृतक के मामा मुकेश साह ने एक सुनियोजित तरीके से हत्या कर देने का आरोप इसी गांव के रिंकू देवी व उसके पति कैलाश शर्मा सहित अन्य दो-तीन अज्ञात लोगों पर लगाया है। जिसने कहा गया है कि गौतम किसी कार्य को लेकर 12 फरवरी को घर से बाहर निकला था।करीब दो बजे दिन को किसी ने बताया कि गौतम उर्फ बिट्टू कैलाश शर्मा के घर के करीब अचेतावस्था में पड़ा है। इसके बाद घर वाले वहां पहुंचे, और उसे सीधे मायागंज अस्पताल लेकर गए, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक गौतम उर्फ बिट्टू संजय साह का पुत्र था। संजय साह की शादी गांव के ही लड़की से हुई थी। जिसके ननिहाल भी इसी गांव में है। प्राथमिकी मृतक के मामा मुकेश ने कराई है। इधर रजौन थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने बताया कि मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले से पर्दा उठेगा। इस घटना का अनुसंधानकर्ता एसआई रवि कुमार को बनाया गया है। इधर घटना के पीछे दोनों पक्षों में पुरानी रंजिश की बात भी सामने आ रही है। चर्चा है कि पुरानी रंजिश को नया रूप दिया गया है। हालांकि यह सवाल भी उठ रहा है कि आखिरकार गौतम उर्फ बिट्टू गांव के ही कैलाश शर्मा के यह क्यों गया ! अगर करेंट ही लगी तो कैसे लगी ! ऐसे कई सवाल फिलहाल निरुत्तर प्रश्न बने हुए है। पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें