ढकना गांव में 20 वर्षीय महिला की संदेहात्मक मौत
चान्दन ( बांका )। निज प्रतिनिधि चान्दन ( बांका )। निज प्रतिनिधि सुईया थाना क्षेत्र के ढकना गांव में एक महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई है। य
चान्दन ( बांका )। निज प्रतिनिधि सुईया थाना क्षेत्र के ढकना गांव में एक महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई है। यह घटना सोमवार दोपहर करीब तीन बजे की है, जब महिला का शव घर में फंदे से लटका हुआ पाया गया। मृतका की पहचान 20 वर्षीय शिंकी कुमारी के रूप में हुई, जो हीरालाल यादव की पत्नी थी। दो वर्ष पूर्व मृतका की शादी हुई थी। घटना की जानकारी मिलने पर सुईया थानाध्यक्ष विशाल कुमार और एमडी एजाज अहमद, अहमद सबा खान दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बांका भेज दिया। घटना के बाद मृतका के पति और सास घर से फरार हो गए, जबकि मृतका के भाई को फोन से सूचना दी गई। जब मृतका के मायके वाले घटनास्थल पर पहुंचे, तो वे शव देखकर हतप्रभ रह गए। पुलिस ने बताया कि मृतका के मायके वालों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी और घटना की गहन जांच की जाएगी। पुलिस ने भागलपुर से फोरेंसिक एक्सपर्ट पवन प्रजापति को बुलाकर उनके मदद से शव का निरीक्षण किया और मामले की छानबीन शुरू कर दी है। फिलहाल, इस मामले को लेकर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के पहलू पर जांच चल रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।