झरना मेला का कल होगा उद्घाटन
फुल्लीडुमर (बांका), निज प्रतिनिधि।फुल्लीडुमर (बांका), निज प्रतिनिधि। मकर संक्रांति पर प्रखंड के झरना में लगने वाल वाले दो दिवसीय मेला की सफलता को लेकर
फुल्लीडुमर (बांका), निज प्रतिनिधि। मकर संक्रांति पर प्रखंड के झरना में लगने वाल वाले दो दिवसीय मेला की सफलता को लेकर मंदिर विकास समिति की अंतिम बैठक अध्यक्ष संजय मंडल, सचिव उपेंद्र यादव, संरक्षक परशुराम सिंह, वासुदेव यादव, दिवाकर महतो, त्रिलोकी महतो, रणधीर कुमार सहित समिति के दर्जनों सक्रिय सदस्यों की उपस्थिति में आयोजित की गई। बैठक में मेला के अवसर पर फुटबॉल, टूर्नामेंट, तीरंदाजी, झरना मैराथन आदि कार्यक्रम को लेकर समय निर्धारित की गई। इसके अलावा मेला उद्घाटन को लेकर जानकारी देते हुए उपेंद्र यादव ने बताया कि 14 जनवरी को दिन के 10 बजे क्षेत्रीय विधायक मनोज यादव उद्घाटन करेंगे। इसके लिए उन्होंने स्वीकृति दे दी है। इधर झरना कुंड के समीप की छोटी पहाड़ी पर पीर मखदूम के मजार पर मकर संक्रांति के दिन स्थानीय एवं बाहर से आने वाले मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा मजार पर विशेष अनुष्ठान तथा मेले में संताली जागरण कार्यक्रम में झारखंड एवं उड़ीसा से आ रहे कलाकारों आदि पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में समिति सदस्यों ने मेला को लेकर इस बार जिला प्रशासन की सक्रियता पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि विधायक मनोज यादव के पहल पर विधायक ने जिला वन पदाधिकारी से मिलकर जंगल के रास्ते को दुरुस्त करने, पेयजल, बिजली आदि बुनियादी सुविधा बढ़ाई गई है। अध्यक्ष एवं सचिव ने बताया कि इस बार जिला प्रशासन की ओर से यहां दंडाधिकारी एवं अतिरिक्त सुरक्षा बल को मेला ड्यूटी के लिए पत्र जारी कर दिया गया है। जो अपने-अपने निर्धारित मेला क्षेत्र में तैनात रहेंगे। कोषाध्यक्ष रणधीर कुमार ने बताया कि समिति के वालंटियर मेला क्षेत्र के चप्पे-चप्पे में मौजूद रहेंगे। बैठक में उपस्थित इस क्षेत्र के धोबखरिया, ललमटिया, ढोंढ़या टीकर, सादपुर, भलुआ, नरकट्टा, नवटोलिया आदि गांव के ग्रामीणों गिरीश यादव, मनोज महतो, कैलाश मंडल, सुशांत ठाकुर आदि ने बताया कि झरना मेला सदियों से इस क्षेत्र के हिंदू-मुस्लिम एकता का एक मिसाल है। जहां एक साथ त्यौहार मनाने का संगम स्थल है। जिसे राजकीय मेला का दर्जा देने की लोगों ने सरकार से मांग की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।