बांका के शंभूगंज में छात्रों ने खराब रिजल्ट पर काटा बवाल

इंटर परीक्षा के खराब रिजल्ट को लेकर जिले में छात्रों का गुस्सा उबलता जा रहा है। परीक्षा में फेल होने वाले छात्रों ने जहां मंगलवार को अमरपुर में रोड जाम किया था, वहीं बुधवार को शंभूगंज प्रखंड कार्यालय...

Center BhagalpurThu, 1 June 2017 12:39 AM
share Share

इंटर परीक्षा के खराब रिजल्ट को लेकर जिले में छात्रों का गुस्सा उबलता जा रहा है। परीक्षा में फेल होने वाले छात्रों ने जहां मंगलवार को अमरपुर में रोड जाम किया था, वहीं बुधवार को शंभूगंज प्रखंड कार्यालय के समक्ष छात्रों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। शंभूगंज के एसएसपीएस कॉलेज व आरए कॉलेज के छात्रों ने करीब एक घंटे तक बांका असरगंज सड़क जाम रखा। छात्रों ने शिक्षा मंत्री का पुतला भी फूंका। करीब एक घंटे के बाद पुलिस ने छात्रों पर हल्का बल प्रयोग कर जाम हटाया। इंटर परीक्षा में अनुत्तीर्ण शंभूगंज के आरए व एसएसपीएस कॉलेज के छात्रों ने बुधवार को प्रखंड मुख्यालय गेट के समीप असरगंज बांका मुख्य पथ को जाम कर दिया। इतना ही नहीं आक्रोशित छात्रों ने शिक्षा मंत्री व मुख्यमंत्री का पुतला दहन कर जमकर नारेबाजी की और इस्तीफे की मांग की। छात्रों ने बताया कि कॉपी मूल्यांकन सही तरीके से नहीं कराया गया। बीडीओ जीना मुर्मू, थानाध्यक्ष रंधीर कुमार जामस्थल पर पहुंचे तथा आक्रोशित छात्रों को समझा कर जाम हटवाया। भाजयुमो ने राज्य सरकार के खिलाफ निकाला जुलूस : भाजयुमो के कायकर्ताओं ने शहर के गांधी चौक पर इंटर के खराब रिजल्ट का लेकर सूबे के सीएम एवं शिक्षा मंत्री का पुतला दहन किया। भाजयुमो सदस्यों ने भाजपा कार्यालय से जुलूस निकालकर कचहरी चौक, अंबेडकर चौक, जेल गेट होते हुए गांधी चौक पहुंचे। इस दौरान भाजयुमों के कार्यकर्ताओं ने जमकर सरकार के शिक्षा विरोधी नीति के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। नारेबाजी करते हुए भाजयुमो के सदस्यों ने जिलाध्यक्ष देवाशीष पांडेय के नेतृत्व पुतला दहन किया। मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष विकास सिंह ने कहा कि बिहार का इतिहास गौरवशाली रहा है। बिहार की बदहाल शिक्षा की स्थिति का जिम्मेदार सीएम और शिक्षा मंत्री है। महामंत्री जयशंकर चौधरी ने कहा कि बिहार में तक्षशिला, विक्रमशिला, नालंदा विश्वविद्यालय पूरे विश्व में ज्ञान बांटते थे, परंतु बिहार की शैक्षणिक स्थिति बद से बदतर हो रही है। मौके पर उपाध्यक्ष गौरी शंकर सिंह आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें