समाजिक न्याय परिचर्चा कार्यक्रम को लेकर राजद की बैठक आयोजित
धोरैया (बांका) में पार्टी के समाजिक न्याय परिचर्चा कार्यक्रम की सफलता को लेकर एक बैठक आयोजित की गई। प्रखंड अध्यक्ष पप्पू यादव की अध्यक्षता में आगामी 10 मई को कार्यक्रम को सफल बनाने पर चर्चा की गई।...

धोरैया (बांका), निज प्रतिनिधि पार्टी के समाजिक न्याय परिचर्चा कार्यक्रम की सफलता को लेकर प्रखंड राजद कार्यकर्ताओं की बैठक प्रखंड कार्यालय मैदान में आयोजित की गई। पार्टी पर्यवेक्षक दिवाकर यादव की उपस्थिति में बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष पप्पू यादव ने की। इसमें आगामी 10 मई को धोरैया डेरु विवाह भवन में आयोजित पार्टी के विधानसभा स्तरीय सामाजिक न्याय परिचर्चा कार्यक्रम को सफल बनाने पर गहन विचार विमर्श किया गया। आयोजित कार्यक्रम में काफी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं के भाग लेने का निर्णय लिया गया। इसके साथ ही पार्टी के मुख्य माई- बहिन योजना सहित अन्य एजेंडे को लेकर कार्यकर्ताओं के गांव-गांव पहुंचने पर भी बल दिया गया।
मौके पर कार्यकर्ताओं ने इस बार राज्य में वर्तमान के प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार बनाने की बात कही। बताया गया कि 10 में के कार्यक्रम में पूर्व सांसद महबूब अली कैसर, एमएलसी अजय कुमार सिंह, पूर्व विधायक बीमा भारती, राष्ट्रीय प्रवक्ता जयंत जिज्ञासु, नट बिहारी मंडल आदि शामिल होंगे। वहीं झारखंड सरकार के उद्योग मंत्री संजय प्रसाद यादव को विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है। बैठक में जिला उपाध्यक्ष प्रोफेसर उमाशंकर सिंह ,मोहम्मद अलाउद्दीन, प्रिय रंजन रविदास, विकास कुमार यादव, खगेश चंद्र राय ,इंद्रदेव मंडल, नवल किशोर यादव, असलम खान ,रविंद्र मंडल, चितरंजन प्रसाद, अशोक दास, भोजल दास, चुनचुन यादव, सरफुद्दीन अंसारी आदि काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।