चना उखाड़ने के विवाद में दो पक्षों के बीच झड़प, 6 जख्मी, 13 गिरफ्तार
बांका थाना के विदायडीह की घटनाबांका थाना के विदायडीह की घटना - प्रशासन पूरी तरह अलर्ट - विदायडीह गांव पुलिस कर रही कैंप - एसपी पहुंच मामले की

बांका, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। टाउन थाना क्षेत्र के विदायडीह गांव में दो समुदाय के बीच हुए झड़प में छह लोग जख्मी हो गए। जख्मी में मोहम्मद जमाल, संटू दास, मंटू दास, बाबूलाल दास समेत अन्य शामिल है। इधर, घटना की जानकारी टाउन थानाध्यक्ष राजेश को मिलते ही पूरा गांव पुलिस में तब्दील कर दिया गया। साथ ही दो समुदाय के बीच तनाव न हो, इसके लिए मौके पर एसडीओ, बीडीओ समेत अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी पहुंचकर माहौल को संतुलन में रखा। जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां गंभीर हालत में बाबूलाल दास को भागलपुर रेफर कर दिया गया। वहीं अन्य का इलाज चल रहा है। दरअसल, शुक्रवार को एक ओर जहां हर कोई रंगों का त्योहार होली मनाने में जुटा था। वहीं दूसरी ओर विदायडीह गांव में चना उखाड़ने के विवाद में दो समुदाय के बीच हुए झड़प के दौरान छह लोग जख्मी हो गए। जानकारी के अनुसार, होली के दोपहर मो. जमाल का पुत्र मो. शहंशाह अपना चना के खेत की रखवाली कर रहा था। इसी दौरान बाबूलाल दास का पुत्र पिंकू दास, महेश दास, रंजन दास, गौतम दास आदि खेत से चना उखाड़ने लगा। जिसका विरोध करते हुए शहंशाह अपने घर पर फ़ोन कर अन्य लोगों को बुलाया। जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच मारपीट हो गई। इसमें मोहम्मद जमाल, संटू दास एवं मंटू दास जख्मी हो गया। जिसका इलाज सदर अस्पताल में कराए जाने के बाद दोनों पक्ष के बीच समझौता करा दिया गया। घर जाने के दौरान दोनों के बीच फिर मारपीट हुई जिसमें गोपाल दास, गुंजन दास, भीम दास जख्मी हो गया। एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा मौके वारदात पर पहुंचकर खुद घटना की जानकारी ली। साथ ही उक्त मामले में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश जारी किया। जिस निर्देश पर टाउन थाना की पुलिस ने 13 लोगों को गिरफ्तार किया। इसमें बाबूलाल दास, सिंटू दास, मंटू दास, संतोष दास, मो. शाहिद, मो. शोएब अंसारी, मो. आफताब अंसारी, मो. शेख अंसारी, मो. जब्बार, मो. सज्जाद, मो. जमाल, मो. सद्दाम, मो. अजमल शामिल है। एसपी उपेन्द्रनाथ वर्मा ने कहा कि चना उखाड़ने को लेकर विवाद हुआ था। किसी भी तरह की तनाव नहीं है। माहौल शांतिपूर्ण है। दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।