Hindi Newsबिहार न्यूज़बांकाShallow wire disrupts electricity in Ithari village

इटहरी गांव में जर्जर तार से उपभोक्ताओं का बिजली बाधित

फुल्लीडुमर। निज प्रतिनिधिफुल्लीडुमर। निज प्रतिनिधि प्रखंड के उत्तरी कोझी पंचायत के इटहरी गांव के बिजली उपभोक्ताओं का जर्जर तार की वजह...

Newswrap हिन्दुस्तान, बांकाTue, 18 May 2021 04:12 AM
share Share

इटहरी गांव में जर्जर तार से उपभोक्ताओं का बिजली बाधित

फुल्लीडुमर। निज प्रतिनिधि

प्रखंड के उत्तरी कोझी पंचायत के इटहरी गांव के बिजली उपभोक्ताओं का जर्जर तार की वजह से बिजली आपूर्ति बाधित है। सोमवार को इसके विरोध में ग्रामीणों ने ट्रांसफार्मर के पास जमा होकर विभागीय उदासीनता के विरोध में प्रदर्शन किया। ग्रामीण बिपिन मिश्रा, अनीता देवी, मृत्युंजय मिश्रा, नैना देवी, रेन्टू मिश्रा, दिवाकर यादव, सुनील मिश्रा, प्रीतम, अमरेंद्र, निशा, दयानंद, मनोज, गौतम सहित दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि उन लोगों का पथड्डा फीडर से बिजली सप्लाई की जाती है। परंतु गांव में लगे जर्जर तार की वजह से बिजली बाधित रहती है। यह समस्या करीब 6 महीने से जस की तस बनी हुई है। फुल्लीडुमर पवार सब-स्टेशन के कनीय अभियंता को कई बार गांव में इसकी मरम्मती कर नियमित बिजली सप्लाई के लिए आवेदन भी दिया गया। परंतु इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिससे यहां के ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि वह सभी थक हार कर क्षेत्रीय विधायक को नियमित बिजली आपूर्ति के लिए आवेदन देकर इस समस्या का अविलंब समाधान कराने की मांग की है।

फोटो- 19

बिजली तार को लेकर प्रदर्शन करते उपभोक्ता

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें