कड़ाके की ठंड को लेकर 9 जनवरी तक जिले के स्कूल रहेंगे बंद
मंगलवार से बांका में ठंड का असर बढ़ामंगलवार से बांका में ठंड का असर बढ़ा अभी और बढ़ेगी ठंड आमजन जीवन हुआ प्रभावित बांका। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि मंगलवार
बांका। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि मंगलवार दोपहर से बांका जिले में ठंड का असर काफी बढ़ गया। बढ़ते ठंड का देखते हुए डीएम अंशुल कुमार ने 9 जनवरी तक प्ले-किड्स से लेकर कक्षा 8 तक जिलेभर के स्कूल को बंद रखने का निर्देश जारी किया है। डीएम ने कहा कि पछुआ हवा तेज चल रही है। इसका बच्चें के सेहत पर बुरा असर न हो। इसके लिए कक्षा बंद किया गया है। वहीं 9 वीं एवं 10 वीं की कक्षा ठंड को ध्यान में रखते हुए संचालित करें। इधर, इन दिनों भीषण सर्दी का प्रकोप है। एक सप्ताह से तीव्र ठंड पड़ रही है। मंगलवार को कोल्ड डे कंडीशन रही। दिन में सूरज नहीं निकली। सर्द हवा ने कंपकंपी छुड़ा दी। मौसम विभाग के पूर्वानुमान केंद्र के अनुसार अगले तीन दिन सर्दी बढ़ती रहेगी। इसके बाद 11 जनवरी को एक बार फिर से बारिश के आसार बन रहे हैं। दिसंबर के अंतिम दिन से शुरू हुआ ठंड का प्रकोप एक सप्ताह बाद भी जारी है। मंगलवार को अधिकतम तापमान में 9.8 डिग्री सेल्सियस रहा। मंगलवार को सोमवार की तुलना में 0.6 डिग्री सेल्सियस की और गिरावट आई। वहीं न्यूनतम तापमान भी 9.8 डिग्री सेल्सियस रहा। कृषि विज्ञान केंद्र बांका के मौसम विज्ञानिक ने बताया कि अधिकतम और न्यूनतम तापमान के बीच का अंतर कम होने पर सर्दी अधिक महसूस होती है। मंगलवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान के बीच का अंतर 6.2 डिग्री रहा। मंगलवार को घना कोहरा छाने के आसार हैं। वहीं बुधवार को घने कोहरे के साथ तीव्र ठंड पड़ने की संभावना है।
थम रहा वाहनों का रफ्तार
इन दिनों कोहरा के साये में जिले का शहर व गांव सिमट जा रहा है। शाम होते ही कोहरा व सुबह देर तक कोहरा छाया रहता है। जिस वजह से वाहनों की रफ्तार थम सी गई है। दुपहिया व चारपहिया वाहन चालक अगर जरूरी काम से निकलते भी है तो सावधानी के साथ लाइट जलाकर चल रहे है, ताकि कोई हादसा न हो।
प्रशासन का नहीं दिख रहा अलाव
बढ़ते ठंड में प्रशासन की ओर से दी जाने वाली अलाव इन दिनों नहीं दिख रही है। नतीजतन, ठंड से राहत पाने के लिए आमलोग खुद ही इंतजाम कर बस स्टैंड व रेलवे स्टैंड पर अलाव जल रहे है। जहां राहगिरों को भी सुकुन मिल रहा है। आमलोगों का कहना है कि शहर के विभिन्न चौक-चौराहे, बस स्टैंड व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर अलाव का इंतजाम होना चाहिए, ताकि राहगिरों व जरूरतमंद लोग ठंड से राहत पाने के लिए अलाव का सहारा ले सके। लेकिन प्रशासन 9 से 11 डिग्री के तापमान में अलाव की व्यवस्था नहीं की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।