सड़क दुघर्टना में कसबा गांव के स्कूटी सवार एक युवक जख्मी
शंभूगंज में बदुआ नदी पुल मोड़ पर गुरुवार रात एक सड़क दुघर्टना में कसबा गांव के मुकेश कुमार झा (45) गंभीर रूप से जख्मी हो गए। वह भागलपुर में मोबाइल की दुकान चलाते थे और मांगलिक कार्य में शामिल होने के...

शंभूगंज (बांका) एक संवाददाता। शंभूगंज - असरगंज मुख्य पथ पर बदुआ नदी पुल मोड़ समीप गुरुवार की रात सड़क दुघर्टना हुई। जिसमें कसबा गांव के एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जख्मी युवक मुकेश कुमार झा (45) पिता रवि शंकर प्रसाद झा उक्त गांव के रहने वाले हैं। जख्मी युवक ने बताया कि भागलपुर में मोबाइल की दुकान चलाकर परिवार का भरण पोषण करते हैं। कसबा स्थित घर में मांगलिक कार्य में शामिल होने के लिए आठ बजे शाम को दुकान बंद कर वापस घर लौट रहे थे। जहां उक्त जगह मोड़ पर जगह-जगह गढ्ढे में फंसकर स्कूटी सवार युवक असंतुलित होकर बीच सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गए।
घटना के बाद स्थानीय लोगों के मदद से जख्मी युवक को नजदीक अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल में इलाज कर रहे डाक्टर ने खतरे से बाहर बताया। घटना की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने घायल युवक को अपने साथ गांव रवाना हुए। बदुआ नदी पुल मोड़ पर सड़क निर्माण कंपनी की लापरवाही से अक्सर सड़क दुघर्टनाएं हो रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।