सड़क दुर्घटना में युवक जख्मी
कटोरिया (बांका) निज प्रतिनिधि। कटोरिया-बलियामहरा मुख्य मार्ग पर रेंज ऑफिस के समीप मंगलवार को

कटोरिया (बांका) निज प्रतिनिधि। कटोरिया-बलियामहरा मुख्य मार्ग पर रेंज ऑफिस के समीप मंगलवार को सड़क दुर्घटना में एक बाईक चालक युवक गंभीर रूप से ज़ख्मी हो गया। जख्मी कटोरिया थाना क्षेत्र के राजवाड़ा गांव के महेंद्र यादव का पुत्र विकाश कुमार बताया गया है। जानकारी के अनुसार उक्त युवक तेलंगवा गांव की ओर से घर लौट रहा था। इसी दौरान रेंज ऑफिस के पास सड़क पर अचानक कुत्ता आ जाने से बाईक का संतुलन बिगड़ गया, जिससे असंतुलित होकर बाईक चालक युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से ज़ख्मी हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी को ईलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया।
जहां डॉक्टर बिनोद कुमार द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।