शिक्षाविद संजय चौहान का राजद में शामिल होने पर संगठन में उत्साह
बांका। एक संवाददाता बांका। एक संवाददाता समाजसेवी शिक्षाविद संजय चौहान का अपने समर्थकों के साथ राजद की सदस्यता ग्रहण करने के बाद बांका

बांका। एक संवाददाता समाजसेवी शिक्षाविद संजय चौहान का अपने समर्थकों के साथ राजद की सदस्यता ग्रहण करने के बाद बांका जिला राजद में उत्साह देखा जा रहा है। मालूम हो कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने उन्हें राजद की सदस्यता ग्रहण करायी। संजय चौहान पिछले 25 साल से भागलपुर और बांका में शिक्षा का अलख जगा रहे हैं। इसके अतिरिक्त वे सामाजिक कार्यों में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं। साथ ही जिले में यह चर्चा आम हो गई है कि अमरपुर से राजद के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ने की संभावना प्रबल होते दिख रही है। संजय चौहान के सदस्यता के वक्त पूर्व सांसद जयप्रकाश नारायण यादव, बीमा भारती, आलोक मेहता, रण विजय साहु, भूदेव चौधरी आदि वरिष्ठ नेतागण मौजूद थे।
इधर श्री चौहान ने राजद के प्रति आस्था जताते हुए कहा कि क्षेत्र के लोग का भी डिमांड था कि मैं राजद की सदस्यता ग्रहण करूं ताकि अमरपुर का अपेक्षित विकास हो सके। सामाजिक कार्य करने का ही परिणाम है कि हमारे शिक्षण संस्थान में जो भी निर्धन छात्र - छात्राएं आते थे, उन्हें नि:शुल्क शिक्षा मेरे द्वारा शुरू से ही दी जाती रही है। वर्तमान में करीब 5 हजार छात्रों को नि:शुल्क ऑनलाइन शिक्षा प्रदान की जा रही है। इधर राजद जिलाध्यक्ष सहित अन्य नेताओं ने श्री चौहान का संगठन में स्वागत किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।