नगर पंचायत के सफाई कर्मियों ने वेतन नहीं मिलने पर किया प्रदर्शन एवं घेराव
मुख्य पार्षद एवं कार्यपालक के आश्वासन के बाद किया हड़ताल स्थगितमुख्य पार्षद एवं कार्यपालक के आश्वासन के बाद किया हड़ताल स्थगित बौंसी। निज संवाददाता बौ
बौंसी। निज संवाददाता बौसी नगर पंचायत के सफाई कर्मियों ने वेतन नहीं मिलने पर मंगलवार को नगर पंचायत कार्यालय का घेराव करते हुए अपनी मांगों के समर्थन में विरोध प्रदर्शन किया। मंगलवार को सफाई कर्मियों ने 11 बजे के बाद कचरा से लदा वाहनों को लेकर नगर पंचायत कार्यालय के सामने लगा दिया और नारेबाजी किया। अपनी मांगों को लेकर दोपहर से शाम तक बैठे रहे। सफाई कर्मियों ने बताया कि सफाई कार्य करने करने के बाद हार मान वेतन देने में संवेदक के द्वारा लेट लेट भी किया जाता है और काफी हो हल्ला के बाद उन्हें वेतन का भुगतान होता है। विगत दो माह से नगर पंचायत द्वारा वेतन भुगतान की राशि संवेदक को नहीं दिया गया है। वेतन राशि नहीं मिलने से हम मजदूरो को राशन दुकान वाला नहीं दे रहा है। अगर उनकी बात नहीं सुनी गई तो सफाई का काम बंद कर दिया जाएगा। इसके बाद मुख्य पार्षद कोमल भारती एवं कार्यपालक पदाधिकारी नेहा रानी द्वारा काफी महान मनोबल एवं वेतन देने की बात का पर सफाई कर्मी अपने घर लौट गए। दूसरी ओर वार्ड पार्षद गुलशन सिंह सहित अन्य ने तीन माह से सामान्य बैठक नहीं बुलाने पर कार्यपालक पदाधिकारी को पत्र देकर जल्द बैठक बुलाने की मांग की है। इस अवसर पर सभी वार्ड पार्षद एवं नगर पंचायत के कर्मी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।