सपा धर्म के श्रद्धालुओं ने की पूजा अर्चना आरंभ
बौसी में कई राज्यों से आए सफा धर्मावलंबी जल पर रहकर पूजा कर रहे हैं। रीतलाल मुर्मू ने बताया कि वे घर से निकलते समय अन्न का त्याग करते हैं और केवल जल पीकर पूजा करते हैं। यह श्रद्धालु भगवान श्रीराम के...
बौसी। निज संवाददाता कई राज्यों से आए सफा धर्मावलंबियों ने जल पर रहकर पूजा कर रहे हैं । देवघर से आए रीतलाल मुर्मू सफा धर्मावलंबी ने बताया कि हम जब घर से निकलते हैं तो अन्न का त्याग करते हैं फिर यहां आकर भी कुछ नहीं ग्रहण करते हैं सिर्फ जल पीकर ही पूजा आराधना करते हैं यहां से पूजन आराधना करने के बाद जब घर जाएंगे तभी कुछ अन्य का ग्रहण करेंगे। धर्मावलंबियों का मानना है कि भगवान श्री राम वनवास में रहकर इतने दिनों तक बिना अन्न ग्रहण किए अपना वनवास काटा था उसी कल्पना मात्र से करते हैं यह मंदार में रहकर आराधना करते हैँ । मंदार को यह अपना आराध्य देव मानते हैं मंदार भगवान श्रीराम कि वास स्थली कभी रही है पर्वत के चारों तरफ लोग पूजा कर रहे हैं और आराधना कर रहे हैं प्रशासन के द्वारा उनके ठहरने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं साथ ही पापहरनी सरोवर के समीप चेंजिंग रूम का निर्माण कराया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।