Hindi NewsBihar NewsBanka NewsSafa Devotees Gather for Rituals at Mandar Hills Upholding Tradition

सपा धर्म के श्रद्धालुओं ने की पूजा अर्चना आरंभ

बौसी में कई राज्यों से आए सफा धर्मावलंबी जल पर रहकर पूजा कर रहे हैं। रीतलाल मुर्मू ने बताया कि वे घर से निकलते समय अन्न का त्याग करते हैं और केवल जल पीकर पूजा करते हैं। यह श्रद्धालु भगवान श्रीराम के...

Newswrap हिन्दुस्तान, बांकाWed, 8 Jan 2025 01:56 AM
share Share
Follow Us on

बौसी। निज संवाददाता कई राज्यों से आए सफा धर्मावलंबियों ने जल पर रहकर पूजा कर रहे हैं । देवघर से आए रीतलाल मुर्मू सफा धर्मावलंबी ने बताया कि हम जब घर से निकलते हैं तो अन्न का त्याग करते हैं फिर यहां आकर भी कुछ नहीं ग्रहण करते हैं सिर्फ जल पीकर ही पूजा आराधना करते हैं यहां से पूजन आराधना करने के बाद जब घर जाएंगे तभी कुछ अन्य का ग्रहण करेंगे। धर्मावलंबियों का मानना है कि भगवान श्री राम वनवास में रहकर इतने दिनों तक बिना अन्न ग्रहण किए अपना वनवास काटा था उसी कल्पना मात्र से करते हैं यह मंदार में रहकर आराधना करते हैँ । मंदार को यह अपना आराध्य देव मानते हैं मंदार भगवान श्रीराम कि वास स्थली कभी रही है पर्वत के चारों तरफ लोग पूजा कर रहे हैं और आराधना कर रहे हैं प्रशासन के द्वारा उनके ठहरने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं साथ ही पापहरनी सरोवर के समीप चेंजिंग रूम का निर्माण कराया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें