कटोरिया में घर में घुसकर चोरी और मारपीट का आरोप
कटोरिया (बांका) निज प्रतिनिधि। कटोरिया (बांका) निज प्रतिनिधि। कटोरिया थाना क्षेत्र के इनारावरण गांव में शनिवार रात घर में घुसकर चोरी करने एवं विरोध क

कटोरिया (बांका), निज प्रतिनिधि। कटोरिया थाना क्षेत्र के इनारावरण गांव में शनिवार रात घर में घुसकर चोरी करने एवं विरोध करने पर परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। मामले को लेकर गांव के अनिल यादव की पत्नी रिंकू देवी ने थाना में आवेदन दिया है। जिसमें बताया है कि शनिवार रात आवेदिका एवं उसका पति घर में सोए हुए थे। रात के करीब 11 बजे घर में अचानक बर्तनों के गिरने की आवाज आई। इसी दौरान बिजली कट गई। आवेदिका के पति ने पता करने की कोशिश की तो देखा कि तीन लोग घर में चोरी कर रहा है। बताया कि बदमाशों ने 8000 रुपए नगद, चांदी की पहुंची, पायल, एक भर सोने का चैन, कान की बाली, टीका सहित अन्य चीजों को चुरा लिया। आवेदिका के पति द्वारा विरोध करने पर बदमाशों ने उसके साथ मारपीट की। वहीं आवेदिका के साथ भी बदमाशों ने मारपीट कर उसके गले से चांदी का चैन छीन लिया। आवेदिका ने बताया है कि घटना में उसने एक बदमाश की पहचान की। उक्त बदमाश गांव के ही भूमेश्वर यादव का पुत्र गुड्डू यादव बताया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।