Rising Theft Incidents Create Panic in Dhoraia Bihar - JCB Tires Stolen पटवा बाजार से टायर चोरी सुचना के बाबजूद नहीं पहुंची पुलिस, Banka Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBanka NewsRising Theft Incidents Create Panic in Dhoraia Bihar - JCB Tires Stolen

पटवा बाजार से टायर चोरी सुचना के बाबजूद नहीं पहुंची पुलिस

धोरैया(बांका)संवाद सूत्र धोरैया(बांका)संवाद सूत्र थाना क्षेत्र में आए दिन चोरी की घटना से लोगों में दहशत व्याप्त है। जबकि थानाध्यक्ष द्वारा मुख्य बाजार

Newswrap हिन्दुस्तान, बांकाWed, 2 April 2025 05:09 AM
share Share
Follow Us on
पटवा बाजार से टायर चोरी सुचना के बाबजूद नहीं पहुंची पुलिस

धोरैया(बांका), संवाद सूत्र। थाना क्षेत्र में आए दिन चोरी की घटना से लोगों में दहशत व्याप्त है। जबकि थानाध्यक्ष द्वारा मुख्य बाजार सहित प्रमुख स्थान पर चौकीदार की ड्यूटी लगाने का दावा किया जाता है। बावजूद चोरी की घटना से सवाल उठना तो लाजिमी है। कभी बाइक चोरी, तो कभी किसी दुकान में चोरी की घटना हो जाती है। लेकिन अब चोरों द्वारा वाहन के टायर को भी चुरा लिया जाता है।ताजा मामला खरौंधा जोठा पंचायत अंतर्गत पटवा बाजार का है। जहां चंदाडीह पंचायत के मुखिया अभय कुमार सिंह के आवास के दरवाजे पर अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। अज्ञात चोरों ने मुखिया के आवास के दरवाजे से जेसीबी के दो टायर को चुरा लिया। जानकारी देते हुए मुखिया अभय कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार की शाम को जेसीबी का दो नया टायर लाया था। जिसे दरवाजे पर रखा था। सुबह जब नींद खुली तो देखा कि दोनों टायर गायब था। एक लाख दस हजार रुपए दोनों टायर की कीमत है। इसकी सूचना धोरैया थानाध्यक्ष को देने के बाद जांच के लिए पुलिस कर्मी को भेजने की बात कही। लेकिन मंगलवार शाम तक जांच के लिए कोई भी नहीं पहुंचा। मुखिया ने बताया कि यहां दो चौकीदार की ड्यूटी रहने के बाबजूद चोरी की घटना होना अजीब बात है। वही चोरी की घटना से पुरे पटवा बाजार क़े दूकानदार में दहशत व्याप्त है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।