बांका : शीतल पेय पदार्थ को ठंडा करने के नाम पर हो रही है लूट
पंजवारा में गर्मी बढ़ने के साथ ही शीतल पेय पदार्थों की मांग भी बढ़ गई है। दुकानदार ठंडा करने के नाम पर निर्धारित मूल्य से 5 से 10 रुपए अधिक वसूल रहे हैं, जिससे ग्राहकों को नुकसान हो रहा है। ग्राहकों...

पंजवारा(बांका), निज प्रतिनिधि। सूरज की तपिश बढ़ने के साथ ही पेय पदार्थों की मांग बढ़ गई है।जिसमें शीतल पेय पदार्थों की मांग सबसे अधिक है।लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि पेय पदार्थों को निर्धारित मूल्य से अधिक पैसे दुकानदार ठंडा करने के नाम पर पंजवारा बाजार में ले रहे हैं।जिससे पेय पदार्थ खरीदने वाले लोगों को अधिक नुकसान उठाना पड़ रहा है।बता दें कि गर्मी की तपिश से बचने के लिए लोग प्राय:अपनी हलक को तर करने के लिए शीतल पेय पदार्थ पीकर अपनी प्यास बुझाते देखे जा रहे हैं।लेकिन शीतल पेय पदार्थ बेचने वाले दुकानदार कोल्ड ड्रिंक को ठंडा करने के नाम पर ग्राहकों से पांच से दस रुपए अतिरिक्त वसूल रहे हैं।अधिक पैसा वसूलने को ले ग्राहकों व दुकानदारों के बीच जो रोज किच-किच भी हो रही है।शीतल पेय पदार्थ बनाने वाली ब्रांडेड कंपनियां सिर्फ उत्पाद बेचने की जिम्मेवारी तक ही सीमित रहती है।उनके उत्पाद को दुकानदार ब्लैक में बेच रहे है,या नहीं उस पर कोई भी पकड़ नहीं रहती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।