Hindi NewsBihar NewsBanka NewsRising Bike Theft Crisis in Amarpur Locals in Panic

चोरों ने फिर चुराई बाइक, चोरों से हलकान हैं लोग

अमरपुर में चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है, खासकर बाइक चोरों का। रविवार को खेमीचक गांव के उत्तम कुमार दास की बाइक बस स्टैंड के पास चोरी हो गई। उन्होंने मेला देखने के बाद अपनी बाइक गायब पाई। पिछले दो...

Newswrap हिन्दुस्तान, बांकाTue, 31 Dec 2024 01:37 AM
share Share
Follow Us on

अमरपुर (बांका), निज संवाददाता| अमरपुर शहर हो या ग्रामीण क्षेत्र चोरों के आतंक से क्षेत्र के लोग हलकान हो गए हैं। खास कर बाइक चोरों का आतंक तो सिर चढ़कर बोल रहा है। रविवार की शाम में अमरपुर बस स्टैंड पर बजरंगबली मंदिर के समीप खेमीचक गांव के उत्तम कुमार दास की बाइक चोरी हो गई। उन्होंने बताया कि वह रविवार की शाम में वह अपने रिश्तेदार के साथ डिजनीलैंड मेला देखने आए थे। मेला से सिर्फ 15 मिनट बाद ही जब वह वापस आए तो देखा कि उनकी बाइक गायब हो गई है। उन्होंने काफी खोजबीन की लेकिन बाइक का कहीं पता नहीं चला। उन्होंने थाना में आवेदन देकर बाइक बरामद करने की मांग की है। मालूम हो कि पिछले दो महीने में अमरपुर थाना क्षेत्र से दो दर्जन से ज्यादा बाइक की चोरी हो चुकी है। हालांकि इनमें से अधिकांश बाइक चोरी की प्राथमिकी भी दर्ज नहीं हुई है। जिससे चोरों का मनोबल बढ़ता जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें