आखिर कब होगा बांका के रेलवे क्वार्टरों का कायाकल्प
स्टेशन जीर्णोद्धार के बाद कर्मी की नजर क्वार्टर पर स्टेशन जीर्णोद्धार के बाद कर्मी की नजर क्वार्टर पर - जीर्ण-शीर्ण अवस्था में पड़े क्वार्टर में रह
बांका। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि बांका रेलवे क्वार्टर की हालत खराब होने से रेलकर्मियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हालत यह है कि उनके आवास तो नीचे हैं और प्लेटफॉर्म ऊंचा होने के कारण बारिश के दिनों में पानी आवासों में घुस जाता है। पानी की निकासी नहीं होने से आए दिन रेलकर्मियों को परेशानी होती है। रेलकर्मियों ने दबी जुबान में कहा कि रेलवे आवासों में पानी निकासी, नाली अवरुद्ध हो रही है। इधर, बारिश का पानी फांसने की वजह से कर्मचारियों व उनके परिजनों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है।
चारदीवारी भी नहीं
रेलवे क्वार्टर का चारदीवारी नहीं होने की वजह से कर्मी खुद को असुरक्षित महसूस करते है। खासकर, शाम होते ही क्वार्टर में रहने वाले कर्मी के परिजनों को चोर का डर लगा रहता है। स्थिति यह है कि अपने क्वार्टर को खाली नहीं छोड़ते है।
कई दफा चारदीवारी की उठ चुकी है मांग
बता दें कि, रेलवे चारदीवारी की मांग कई दफा रेल कर्मी ने उठा चुकी है। इतना ही नहीं डीआरएम ने चारदीवारी के आदेश भी दिए, लेकिन अबतक इस दिशा में कोई कार्यवाही नहीं हो सकी।
कोट . . .
रेलवे क्वार्टर की मरम्मत किये जाने की वरीय अधिकारी को जानकारी दी गई है। आदेश का इंतजार है। उम्मीद है कि जल्द ही मरम्मत कार्य होगा।
- विवेकानंद मिश्रा, स्टेशन प्रबंधक, बांका
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।