चान्दन, आनंदपुर व सुईया थाना परिसर में जमीन विवाद को लेकर जनता दरबार
चान्दन (बांका) । निज प्रतिनिधि जिलाधिकारी अंशुल कुमार और पुलिस अधीक्षक के संयुक्त निर्देश

चान्दन (बांका) । निज प्रतिनिधि जिलाधिकारी अंशुल कुमार और पुलिस अधीक्षक के संयुक्त निर्देश पर प्रखंड क्षेत्र के चान्दन, आनंदपुर और सुईया थाना परिसरों में शनिवार को भूमि विवादों के त्वरित निपटारे के उद्देश्य से संयुक्त रूप से जनता दरबार का आयोजन किया गया। चान्दन थाना परिसर में सीओ रविकांत कुमार और अवर निरीक्षक रूपेश कुमार, सुईया में सीओ एवं थानाध्यक्ष विशाल कुमार, जबकि आनंदपुर में सीओ और थानाध्यक्ष विपिन कुमार की अध्यक्षता में जनता दरबार संपन्न हुआ।तीनों थानों पर पुराने और नए मिलाकर कुल एक दर्जन से अधिक आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से पांच मामलों का निष्पादन मौके पर ही कर दिया गया।
इससे फरियादियों ने राहत की सांस ली। बाकी मामलों की गंभीरता को देखते हुए संबंधित राजस्व कर्मचारियों को दो दिनों के भीतर जांच कर प्रतिवेदन अंचल कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया गया है, ताकि समयबद्ध तरीके से विवादों का समाधान हो सके। इस दौरान सुईया थानाध्यक्ष विशाल कुमार ने फरियादियों से स्पष्ट रूप से कहा कि जब तक विवादित जमीन पर प्रशासनिक समाधान नहीं हो जाता, तब तक किसी प्रकार का निर्माण कार्य न करें।जनता दरबार में लोगों की अच्छी भागीदारी रही और प्रशासन की इस पहल की सराहना करते हुए लोगों ने इसे ग्रामीण क्षेत्रों के लिए लाभकारी बताया। सीओ ने भरोसा दिलाया कि भूमि विवादों के त्वरित और निष्पक्ष समाधान के लिए इस तरह के दरबार लगातार आयोजित किए जाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।