Hindi NewsBihar NewsBanka NewsProtests in Banka Against Terror Attack on Indian Citizens in Kashmir

कायराना हमले कराने वाले साजिशकर्ता को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा

पेज चार की लीडपेज चार की लीड पहलगाम घटना को लेकर भाजपा ने निकाला कैंडल मार्च बांका। एक संवाददाता गुरूवार को बांका बाजार शिवजी चौक

Newswrap हिन्दुस्तान, बांकाFri, 25 April 2025 05:38 AM
share Share
Follow Us on
कायराना हमले कराने वाले साजिशकर्ता को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा

बांका। एक संवाददाता गुरूवार को बांका बाजार शिवजी चौक के समीप बिहार सरकार के पुर्व मंत्री सह बांका भाजपा विधायक के अगुआई में जिला भाजपा इकाई के कार्यकर्ताओं के द्वारा कश्मीर पहलगाम में निर्दोष भारतीय नागरिक पर हुए आतंकवादी हमला के विरोध में मौन प्रदर्शन किया गया। उसके बाद बाजार स्थित शिवाजी चौक से केंडिल मार्च निकाल कर आतंकवाद के खिलाफ अपना आक्रोश व्यक्त करते हुए पूर्व मंत्री सह विधायक रामनारायण मंडल ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ 130 करोड़ देश वासियों का साथ है सभी एकजुट होकर आतंकवादी के खिलाफ नरेंद्र मोदी के साथ खड़े है। इस जघन्य अपराध करने वाले और इस कायराना हमले कराने वाले साजिशकर्ता को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा। विधायक ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र ने इस हमला के बाद पाकिस्तान से जुड़े सिंधु जल संधि को समाप्त कर दिया है। पाकिस्तानी नागरिक की वीजा रद्द करने की करवाई भी शुरू हो गई है। आगे देश के प्रधानमंत्री अपने 130 करोड़ देशवासियों के भावना को समझते हुए इस कुकर्म के खिलाफ आतंकवादियों और उनको पनाह देने वाले को साफ संदेश देते हुए कहा कि उनका सफाया निश्चित होगा। आज पूरा देश एकजुट होकर आतंकवादी हमले के खिलाफ अपना आक्रोश व्यक्त कर रहे हैं देश की करोड़ों हिन्दुस्तानी की भावना के अनुरूप देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस आतंकवादी हमले का जवाब देंगे ।। आज के कार्यक्रम में वरिष्ठ कार्यकर्ता सुरेश चौधरी, भाजपा के जिला अध्यक्ष ब्रजेश मिश्रा,अजय दास, महामंत्री विश्वनाथ सिंह, सुभाष साह, उपेंद्र चौधरी ,उज्ज्वल सिन्हा, उपाध्यक्ष रिपुसुदन सिंह, पंकज घोष, रणजीत यादव, मनमोहन दास, सौरभ कुमार झा, अनुज मिश्रा, अभिजीत आनंद, कुणाल कुमार भारती , सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें