पंचायत सरकार भवन के स्थल चयन में गड़बड़ी का आरोप लगा ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
अमरपुर (बांका), निज संवाददाता|अमरपुर (बांका), निज संवाददाता| अमरपुर के सुल्तानपुर पंचायत में पंचायत सरकार भवन निर्माण के स्थल चयन में गड़बड़ी का
अमरपुर (बांका), निज संवाददाता। अमरपुर के सुल्तानपुर पंचायत में पंचायत सरकार भवन निर्माण के स्थल चयन में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए रविवार को पंचायत के लोगों ने सुरिहारी दुर्गा मंदिर परिसर में प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में पंचायत के सुरिहारी, बलुआ, सुल्तानपुर, हसनपुर आदि गांवों के सैकड़ों लोग शामिल थे। ग्रामीणों ने बताया कि सभी पंचायतों में पंचायत सरकार भवन का निर्माण होना है। इस कड़ी में उनके भी पंचायत में भवन निर्माण का कार्य आवंटित हुआ। पहले तो मुखिया द्वारा कई जगह पर भवन बनाने का प्रस्ताव दिया गया लेकिन उन जगहों पर सरकार भवन के निर्माण के लिए एनओसी नहीं मिला। तब पंचायत के लोगों की सहमति से सुरिहारी गांव में 81 डिसमिल जमीन पर सरकार भवन बनाने का प्रस्ताव दिया गया। पंचायत के पूर्व मुखिया एवं वर्तमान मुखिया पति मो हसनैन ने बताया कि इस जमीन की जांच करने जिला मुख्यालय से पांच सदस्यीय टीम पहुंची तथा इस जगह को उपयुक्त बताते हुए स्थल चयन करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि उन्हें कुछ लोगों ने बताया कि स्थानीय विधायक सह मंत्री के दबाव में सुरिहारी की जगह भट्टीचक गांव में पंचायत सरकार भवन बनाने की स्वीकृति दी गई है। उन्होंने बताया कि भट्टीचक गांव ना सिर्फ अमरपुर प्रखंड बल्कि बांका जिले के अंतिम छोर पर है, इस गांव में सरकार भवन बनने से पूरे पंचायत के लोगों को काफी परेशानी होगी। उन्होंने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार पंचायत मुख्यालय में ही सरकार भवन का निर्माण होना है लेकिन सुल्तानपुर में सरकारी जमीन उपलब्ध नहीं रहने के कारण सभी गांव के लोगों ने सुरिहारी गांव में भवन बनाने का प्रस्ताव रखा। यह गांव पंचायत के बीचोंबीच स्थित है। यहां आने में किसी भी गांव के लोगों को कोई परेशानी नहीं होगी। लेकिन भट्टीचक गांव जाने में आम लोगों के अलावा महिलाओं, बच्चों, बुजुर्गों एवं दिव्यांग जनों को परेशानी होगी। खास कर बारिश के दिनों में पंचायत सरकार भवन तक जाने में सभी को परेशानी होगी। इस मौके पर मो अजमल, राजू चंद्रवंशी, सोनू झा, दिनेश यादव, अजयकांत मिश्र, रेणु देवी, सुनीता देवी, रीना देवी, मुन्नी देवी, लक्ष्मीकांत झा, मंजुला देवी समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।