Hindi NewsBihar NewsBanka NewsPrashant Kishor Advocates for Bihar s Development Amidst Terrorism Concerns

आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में हम केंद्र सरकार के साथ खड़े हैं: प्रशांत किशोर

उद्घोष यात्रा के तहत जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने धोरैया में की सभाउद्घोष यात्रा के तहत जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने धोरैया में की

Newswrap हिन्दुस्तान, बांकाFri, 25 April 2025 05:39 AM
share Share
Follow Us on
आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में हम केंद्र सरकार के साथ खड़े हैं: प्रशांत किशोर

धोरैया (बांका), निज प्रतिनिधि उद्घोष यात्रा के तहत जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कहा कि आतंकवाद को खत्म करने के लिए केंद्र सरकार जो भी फैसला लेगी, हम उसके साथ खड़े हैं। लेकिन हम प्रधानमंत्री से अनुरोध करते हैं कि वे सिर्फ गुजरात की नहीं, बल्कि बिहार के बच्चों की भी चिंता करें। बिहार में भी फैक्ट्री लगाई जाएं, ताकि हमारे बच्चों को मजदूरी करने के लिए गुजरात और महाराष्ट्र न जाना पड़े। केंद्र सरकार को बिहार में बेरोजगारी और पलायन जैसी समस्याओं के समाधान के लिए उचित कदम उठाने चाहिए।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमला करते हुए कहा कि मोदी जी बिहार की जनता से वोट लेकर गुजरात में फैक्ट्री लगा रहे हैं। पूरे देश का पैसा लेकर गुजरात के गांव-गांव में फैक्ट्री लगाई जा रही हैं और बांका के बच्चे वहां जाकर मजदूरी करने को मजबूर हैं। वे गुरुवार को धोरैया प्रखंड कार्यालय मैदान पर जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने जनता से पूछा कि जब वोट आपका है तो फैक्ट्री कहां लगनी चाहिए, गुजरात में या बिहार में? उन्होंने जनता से अपील की कि इस बार उन्हें अपने बच्चों के लिए वोट देना है। इस बार वोट नेता का चेहरा देखकर नहीं, अपने बच्चों का चेहरा देखकर देना है। इस बार वोट जाति धर्म पर नहीं, अपने बच्चों की शिक्षा और रोजगार के लिए देना है। इस बार लालू, नीतीश, मोदी नहीं बल्कि जनता का राज लाना है।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इससे पहले श्री किशोर पटवा चौक पर चंदाडीह पंचायत के मुखिया अभय कुमार सिंह के आवास पर भी रुके ,जहां पहले से प्रदेश युवा उपाध्यक्ष बलजीत सिंह के नेतृत्व में काफी संख्या में उपस्थित जनसुराजियों ने उनका भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश युवाध्यक्ष बलजीत सिंह ने किया। कार्यक्रम को जिलाध्यक्ष रवीश कुमार, प्रदेश कोर कमेटी सदस्य चंदन सिंह, जिला उपाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह, रणवीर यादव, जिप सदस्य सुमन पासवान, प्रखंड अध्यक्ष शहादत हुसैन ने भी संबोधित किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें