Hindi NewsBihar NewsBanka NewsPolice was upset over the rumor of getting a dead body

लाश मिलने की अफवाह पर नाहक ही परेशान रही पुलिस

रजौन (बांका)। निज संवाददाता रजौन (बांका)। निज संवाददाता रजौन थाना क्षेत्र के बाबूरा शाखा नहर के मालती बहियार में एक बोरी में बंद लाश...

Newswrap हिन्दुस्तान, बांकाWed, 19 May 2021 04:52 AM
share Share
Follow Us on

लाश मिलने की अफवाह पर नाहक ही परेशान रही पुलिस

रजौन (बांका)। निज संवाददाता

रजौन थाना क्षेत्र के बाबूरा शाखा नहर के मालती बहियार में एक बोरी में बंद लाश मिलने की खबर पर पुलिस सहित आम लोगों के बीच देर शाम तक अफवाह का बाजार गर्म रहा। लाश मिलने की खबर के बाद रजौन पुलिस भी वहां पहुंची और बोरे को खुलवा कर देखा गया लेकिन उसमें साड़ी कपड़ा व अन्य फालतू कपड़े ही मिले। उक्त बोरे पर मक्खियां भी उमड़ रही थी, लेकिन कोरोना को लेकर पुलिस भी डरी सहमी थी। ऐसी स्थिति में पुलिस को नाहक ही परेशान होना पड़ा ।

बच्ची के साथ विवाहिता लापता

बाराहाट (बांका)। निज प्रतिनिधि

थाना क्षेत्र के लोनी गांव से बीते रविवार की देर रात 3 वर्षीय बच्ची के साथ एक विवाहिता के गायब हो जाने का मामला प्रकाश में आया है। मामले को लेकर विवाहिता और उसके साथ तीन वर्षीय बच्ची की सकुशल बरामदगी को लेकर परिजन पिछले 2 दिनों से थाने का चक्कर लगा रहे हैं। बावजूद इसके अब तक ना तो इस मामले में प्राथमिकी दर्ज हो पाई है ना ही पुलिस कोई भी सकारात्मक पहल कर पाई है। मंगलवार को भी परिजन इसी मामले को लेकर थाना पहुंचे और पुलिस से विवाहिता की बरामदगी को लेकर गुहार लगाई। इस मामले में विवाहिता के पिता एवं उसके पति ने एक लिखित आवेदन भी पुलिस को दिया है जिसमें मामले का जिक्र करते हुए विवाहिता के पिता सुनील कुमार चौधरी ने घटना का जिक्र करते हुए लिखा है कि बीते रविवार की रात उसके घर में रजौन थाना क्षेत्र के तिलकपुर गांव निवासी मोनू कुमार अपने दो सहयोगियों के साथ बोलेरो के माध्यम से वहां पहुंचा और उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर ले गया। इस दौरान 3 साल की उम्र की नतनी भी साथ में थी परिजनों के मुताबिक मोनू का उनके घर रिश्तेदारी की वजह से आना जाना था। थानाध्यक्ष एसडी प्रभाकर ने बताया कि विवाहिता के गायब होने के मामले में परिजनों के द्वारा मौखिक सूचना दी गई है। उन्हें लिखित शिकायत मिलते ही प्राथमिकी दर्ज कर विवाहिता की बरामदगी को लेकर पुलिस हर संभव प्रयास करेगी।

रजौन प्रखंड का कई गांव बना कोरोना संक्रमण को लेकर हॉटस्पॉट

रजौन(बांका)। निज संवाददाता

रजौन प्रखंड का रजौन पंचायत के बाद अब खैरा पंचायत भी कोरोना संक्रमण को लेकर हॉटस्पॉट बनता जा रहा है। हालांकि स्थानीय स्वास्थ्य विभाग की नजर में खैरा पंचायत अभी कोरोना संक्रमण के दायरे में नहीं है। इस बीच खैरा गांव के कोरोना संक्रमित एक व्यक्ति की मौत सोमवार को इलाज के दौरान मायागंज अस्पताल में हो जाने के बाद गांव के लोग और भी भयाक्रांत हो गए हैं। इसके पूर्व ब्लैक फंगस जैसी घातक बीमारी से भी एक व्यक्ति की मौत होने की पुष्टि हो चुकी है। इधर रजौन प्रखंड के भवानीपुर-कठौन पंचायत का कठौन गांव भी संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य विभाग के लिए सिरदर्द बना हुआ है। कठौन गांव में भी कोरोना संक्रमित एक व्यक्ति की मौत हो गई है। धौनी-बामदेव पंचायत में भी 31 लोग कोरोना पॉजिटिव है, जिसमें 14 केसेस अभी भी एक्टिव है। रजौन प्रखंड में कोरोना संक्रमण की वजह से करीब एक दर्जन से भी ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है हालांकि सरकारी आंकड़े अभी 6 लोगों के मौत की ही पुष्टि कर रही है। दरअसल जिनकी मौतें भागलपुर या अन्य जगहों पर हुई है उसकी पुष्टि स्थानीय स्वास्थ्य विभाग नहीं कर रही है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े के मुताबिक रजौन पंचायत में सर्वाधिक 31 लोग कोरोना पॉजिटिव है, जिसमें अभी भी 20 एक्टिव केस हैं, जबकि 11 लोग रिकवर हो चुके हैं। ओड़हारा पंचायत में भी 22 लोग कोरोना पॉजिटिव है, जिसमें 17 केसेस एक्टिव ह। पांच लोग रिकवर हो चुके हैं। इसी प्रकार चिल्कावर-असोता पंचायत में पॉजिटिव की संख्या 11, राजावर पंचायत में 14 , धाय-हरना-महगामा में 6, सकहारा में 3, नवादा खरौनी में 4, तिलकपुर में 6, कठचातर-लीलातरी में 10, मोरामा-बनगांव गांव में 5, पड़घड़ी-लकड़ा में 4 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े के मुताबिक रजौन प्रखंड का अम्हारा हरचंडी नामक एक पंचायत ऐसा भी है जहां एक भी एक्टिव केसेस नहीं है। पूरे रजौन प्रखंड में अभी करीब 170 लोग कोरोना पॉजिटिव है, जिसमें 77 केसेस अभी एक्टिव है। 93 लोग रिकवर हो चुके हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें