फुल्लीडुमर पुलिस ने 10 शराब भट्ठियों को किया ध्वस्त, 500 किलो जावा महुआ विनष्ट
फुल्लीडुमर (बांका), निज प्रतिनिधि।फुल्लीडुमर (बांका), निज प्रतिनिधि। शनिवार को फुल्लीडुमर पुलिस ने जंगल पहाड़ के बीच स्थित थाना क्षेत्र के दूधघटिया जं
फुल्लीडुमर (बांका), निज प्रतिनिधि। शनिवार को फुल्लीडुमर पुलिस ने जंगल पहाड़ के बीच स्थित थाना क्षेत्र के दूधघटिया जंगल में अवैध रूप से संचालित महुआ शराब भट्टी की सूचना पर सघन छापेमारी अभियान चलाया। जहां थानाध्यक्ष बबलू कुमार के नेतृत्व में गठित टीम में शामिल एसआई मनीष कुमार सिंह, पीटीसी आशीष कुमार सिंह, वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव, अनिल कुमार यादव एवं सुरक्षा बलों ने बीच घने जंगल में संचालित करीब 10 शराब भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया। इस दौरान पुलिस ने चूल्हे, शराब बनाने के उपकरण को एक-एक कर तोड़फोड़ कर भट्टी के 500 किलो ग्राम फुलाया जावा महुआ, शराब बनाने में काम आने वाले गुड़ आदि के विनष्टीकरण की वीडियो ग्राफी करते हुए विधिवेटिव विनष्ट कर दिया। जिससे शराब बनाने वालों में हड़कंप मचा है। यहां मालूम हो कि थानेदार बबलू कुमार के नेतृत्व में शराब बनाने के लिए चर्चित दुधघटिया जंगल में लगातार छापेमारी की जा रही है। बाबजूद इसके शराब माफिया इस धंधे से बाज नहीं आ रहे है। इस जंगली हिस्से में एक बार ड्रोन से सर्च अभियान चलाकर कार्रवाई करने से भारी संख्या में एक साथ भट्ठियों को विनष्ट किया जा सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।