दुष्कर्म के प्रयास के आरोपी को भेजा जेल
अमरपुर (बांका), निज संवाददाता|अमरपुर (बांका), निज संवाददाता| अमरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के प्रयास के आरोपी को पुलिस
अमरपुर (बांका), निज संवाददाता। अमरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के प्रयास के आरोपी को पुलिस ने मंगलवार की रात में ही गिरफ्तार कर लिया। मालूम हो कि मंगलवार की शाम में झरना मेला देख कर लौट रही एक नाबालिग लड़की के साथ भरको गांव के नीतीश कुमार ने दुष्कर्म करने का प्रयास किया था। लड़की द्वारा शोर मचाने पर गांव के लोग वहां जुटे तब आरोपी वहां से भाग निकला। नाबालिग लड़की अपने परिजनों के साथ रात में ही थाना आई तथा शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने भरको में छापामारी कर तुरंत आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया तथा उसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर उसका स्वास्थ्य परीक्षण करवा कर न्यायिक हिरासत में बांका भेज दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।