Hindi NewsBihar NewsBanka NewsPolice Arrest Youth with Illegal Weapon and Live Ammunition in Amarpur

देशी कट्टा एवं दो जिंदा कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार

अमरपुर (बांका), निज संवाददाता|अमरपुर (बांका), निज संवाददाता| अमरपुर थाना क्षेत्र के मंसरपुर गांव से सोमवार को पुलिस ने अवैध देशी कट्टा एवं दो जिंदा कारतूस

Newswrap हिन्दुस्तान, बांकाTue, 26 Nov 2024 01:46 AM
share Share
Follow Us on

अमरपुर (बांका), निज संवाददाता| अमरपुर थाना क्षेत्र के मंसरपुर गांव से सोमवार को पुलिस ने अवैध देशी कट्टा एवं दो जिंदा कारतूस के साथ गांव के युवक को गिरफ्तार किया है। अपर थानाध्यक्ष विक्की कुमार ने बताया कि मंसरपुर गांव के दुखन मंडल ने थाना में आवेदन देकर कहा है कि सोमवार की सुबह वह अपने परिवार के साथ घर में बैठे थे। अचानक उनके दरवाजे पर गांव का ही राजकुमार मंडल आया तथा बिना किसी वजह के गाली-गलौज करने लगा। उन लोगों ने गाली देने का कारण पूछा तथा इसका विरोध किया तो उसने अपने कमर से देशी कट्टा निकाला तथा जान मारने की नीयत से फायरिंग करने का प्रयास करने लगा। इस बीच गांव के लोग वहां पहुंचे तथा उसे पकड़ कर उसके हाथ से हथियार छीन लिया। ग्रामीणों की सूचना पर अपर थानाध्यक्ष विक्की कुमार गांव पहुंचे तथा आरोपी के पास से देशी कट्टा एवं दो जिंदा कारतूस बरामद कर उसे जब्त कर लिया एवं युवक को गिरफ्तार कर थाना लाया। थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा ने कहा कि वृद्ध दुखन मंडल के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी युवक के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें