Hindi NewsBihar NewsBanka NewsPolice Arrest Youth with Illegal Firearms in Bihar s Karhariya Village

शंभूगंज पुलिस ने दो देसी कट्टा एवं कारतूस के साथ करहरिया के एक युवक को किया गिरफ्तार

शंभूगंज ( बांका ) एक संवाददाता शंभूगंज ( बांका ) एक संवाददाता थाना क्षेत्र के मालडीह पंचायत स्थित करहरिया गांव में पुलिस ने दो देशी कट्टा एवं कारतूस के

Newswrap हिन्दुस्तान, बांकाMon, 17 March 2025 01:54 AM
share Share
Follow Us on
शंभूगंज पुलिस ने दो देसी कट्टा एवं कारतूस के साथ करहरिया के एक युवक को किया गिरफ्तार

शंभूगंज (बांका), एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के मालडीह पंचायत स्थित करहरिया गांव में पुलिस ने दो देशी कट्टा एवं कारतूस के साथ एक युवक को दबोच लिया। गिरफ्तार युवक उक्त गांव के अंजय कुमार रंजन उर्फ ऋषि हैं। थानाध्यक्ष मंटू कुमार ने बताया कि उक्त युवक के पास से दो देसी कट्टा , एक जिंदा गोली एवं दो खोखा को जब्त कर लिया गया है। बताया कि शुक्रवार को शराब के नशे में धुत करहरिया बाजार चौंक पर दोनों हाथों में देसी कट्टा लहराकर दहशत फैलाने का काम कर रहा था। इस दौरान चुपके से किसी ग्रामीणों द्वारा पुलिस को सूचना दी। सूचना पर थानाध्यक्ष के साथ अवर निरीक्षक मोहम्मद शहजाद सहित पुलिस बल घटनास्थल पहुंचे। जहां मौके पर उक्त युवक को पुलिस ने दबोच लिया। थानाध्यक्ष ने देसी कट्टा और गोली जब्त करने की पुष्टि करते हुए बताया कि अंजय उर्फ ऋषि शातिर बदमाश है। इसके पहले कोलकाता में भी आर्म्स एक्ट में जेल जा चुका है। बताया कि गिरफ्तार बदमाश को न्यायिक हिरासत में रविवार को बांका भेज दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।