बांका : अपराध की योजना बनाते दो कुख्यात बदमाश गिरफ्तार
अमरपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने दो कुख्यात बदमाशों मिथुन कुमार और बादल कुमार को गिरफ्तार किया। उनके पास से एक देशी कट्टा और तीन जिंदा कारतूस बरामद हुए। दोनों बदमाशों के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज...
अमरपुर (बांका), निज संवाददाता अमरपुर थाना क्षेत्र के चपरी मध्य विद्यालय के समीप पुलिस ने शुक्रवार की देर रात दो कुख्यात बदमाशों को एक देशी कट्टा एवं तीन जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। साथ ही एक टोटो रिक्शा भी जब्त किया है। गिरफ्तार बदमाश दौना गांव के विशन दास का पुत्र मिथुन कुमार एवं छोटी जानकीपुर गांव के कैलाश दास का पुत्र बादल कुमार है। शनिवार को बांका एसडीपीओ विपिन बिहारी ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि शुक्रवार की देर रात पुलिस को सूचना मिली कि दो-तीन अपराधी किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए टोटो रिक्शा से पवई की ओर से तेजी एवं लापरवाही से जा रहे हैं तथा उनके पास अवैध हथियार भी है। एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ के नेतृत्व में थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा, सब इंस्पेक्टर राहुल कुमार, बबलू कुमार, विभाष कुमार साह एवं राजेश कुमार चौधरी तथा पुरुष एवं महिला सशस्त्र बल के साथ टीम बना कर छापेमारी के लिए निकले। पुलिस ने चपरी स्कूल के समीप मुख्य सड़क पर टोटो का पीछा कर उसे पकड़ा। पुलिस को देखते ही दो अपराधी भागने लगे जिसे पुलिस बल के सहयोग से खदेड़ कर दोनों बदमाशों मिथुन कुमार एवं बादल कुमार को पकड़ा। पुलिस ने दोनों की विधिवत तलाशी ली तो उनके पास से एक देशी कट्टा एवं तीन जिंदा कारतूस बरामद किया गया। पुलिस ने अवैध हथियार के साथ टोटो रिक्शा को भी जब्त कर लिया। पुलिस ने दोनों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर उसका स्वास्थ्य परीक्षण करवा कर उसे न्यायिक हिरासत में बांका भेज दिया।
अमरपुर थाना क्षेत्र के दौना एवं छोटी जानकीपुर गांव के गिरफ्तार दोनों बदमाशों के विरुद्ध अमरपुर के अलावा भागलपुर एवं बांका जिले में भी कई कांड दर्ज हैं। एसडीपीओ ने बताया कि दौना गांव के मिथुन कुमार के विरुद्ध भागलपुर के कोतवाली थाना तथा मुंगेर के असरगंज थाना एवं अमरपुर थाना में एक-एक कांड दर्ज है। जबकि छोटी जानकीपुर गांव के बादल कुमार के विरुद्ध अमरपुर थाना में बाइक चोरी के तीन मामले दर्ज हैं। सूत्रों ने बताया कि इस गैंग द्वारा बांका जिले के अलावा आसपास के भागलपुर, मुंगेर समेत अन्य जिलों में भी आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जाता था। मालूम हो कि बादल कुमार के दो भाइयों लाखो दास एवं साखो दास की पूर्व में ही गैंगवॉर में हत्या हो चुकी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।