Hindi Newsबिहार न्यूज़बांकाPM Shri Model 69 Schools to be Developed in Banka for Quality Education

जिले में पीएम श्री मॉडल पर विकसित होंगे 11 स्कूल

हिन्दुस्तान विशेषहिन्दुस्तान विशेष पेज तीन की लीड बना सकते हैं स्कूली बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिये जाने के साथ ही मुहैया कराई जायेगी मूलभूत

Newswrap हिन्दुस्तान, बांकाSun, 17 Nov 2024 01:51 AM
share Share

बांका। निज प्रतिनिधि। जिले में प्रधानमंत्री (पीएम) श्री मॉडल पर 69 स्कूलों को विकसति किया जायेगा। जिससे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ ही बच्चों को मूलभूत सुविधा व सुरक्षा मुहैया कराई जा सके। इसके लिए शिक्षा विभाग की ओर से स्कूलों का चयन कर लिया गया है। अब जल्द ही इन स्कूलों में पीएम श्री मॉडल को धरातल पर उतारा जायेगा। इसके तहत स्कूलों में पेयजल व शौचालय की सुविधा के अलावे चाहरदीवारी का निर्माण भी कराया जायेगा। जिससे स्कूल आने वाले बच्चों को शिक्षा के साथ ही सुरक्षा भी दी जा सके। सरकार की ओर से पीएमय श्री मॉडल की शुरूआत नई शिक्षा नीति को स्कूलों में लागू किये जाने को लेकर की गई है। जिससे स्कूली बच्चों के बस्ते का बोझ कम किया जा सके। ऐेसे में बच्चों के पाठ्यक्रम को मनोरंजक बनाया जा सके। इससे स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति भी बढेगी। वहीं, पहली कक्षा से आठवीं तक में बच्चों के नामांकन के लिए अभियान चलाये गये थे। जिससे स्कूलों से ड्रॉप आउट बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोडा गया है। अब बच्चों को प्राइवेट स्कूल की तर्ज पर ही पढाई के संसाधन मुहैया कराये जा रहे हैं। शिक्षक दिवस के मौके पर ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्कूलों में पीएम मॉडल लागू किये जाने की घोषणा की थी। इसके लिए केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भी प्रधानमंत्री स्कूल्स फॉर राइजिंग इंडिया (पीएम-श्री) योजना को हरी झंडी दे दी है। देश में ऐसे कुल 14,597 स्कूल खोले जाएंगे। इन स्कूलों को आदर्श वद्यिालय के रूप में विकसित किया जाएगा। पीएम-श्री स्कूल योजना को 2022-2027 तक पांच वर्षों की अवधि में लागू किये जाने की योजना है।

खास बात यह है कि ये सभी स्कूल सरकारी होंगे, जिनका चयन राज्यों के साथ मिलकर किया गया है। इस योजना के तहत सरकार प्रत्येक प्रखंड स्तर पर कम-से-कम एक आदर्श वद्यिालय विकसित करेगी। इसकी निगरानी के लिये पायलट परियोजना के आधार पर पीएम-श्री स्कूलों में वद्यिा समीक्षा केंद्र की शुरुआत की जाएगी।

केंद्र सरकार की है महत्वाकांक्षी योजना

सरकार की ओर से स्कूलों में पीएम श्री मॉडल के तहत स्कूलों को आदर्श विद्यालय के तौर पर विकसित किये जाने की ये महत्वाकांक्षी योजना है। ये सभी मॉडल स्कूल बनेंगे और इनमें राष्ट्रीय शक्षिा नीति की हर बात शामिल होगी पीएम-श्री स्कूलों में शक्षिा प्रदान करने में एक आधुनिक, परिवर्तन लाने वाला तरीका इस्तेमाल किया जाएगा।

ऐसा होगा पीएम श्री स्कूल

इन स्कूलों में नवीनतम तकनीक, स्मार्ट कक्षा, खेल और आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा। आदर्श वद्यिालय में सभी छात्रों के लिए एक सुरक्षित, प्रोत्साहित करने वाले शैक्षिक वातावरण में सीखने एवं अलग अनुभव प्रदान करने वाली अच्छी ढांचागत व्यवस्था एवं समुचित संसाधनों की उपलब्धता सुनश्चिति की जायेगी। इन स्कूलों में उपस्थिति बढ़ाना एवं बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान को प्रोत्साहित करने पर जोर दिया जाएगा। स्कूल ड्रॉप आउट में भी कमी लाने की कोशिश की जाएगी। ये स्कूल राष्ट्रीय शक्षिा नीति को लागू करने में मदद करेंगे और अपने-अपने क्षेत्रों में बेहतरीन और अनुकरणीय स्कूल के रूप में सामने आएंगे। इन स्कूलों में प्रैक्टिकल, समग्र, एकीकृत, वास्तविक जीवन की स्थितियों पर आधारित पढ़ाई कराई जाएगी। ये शक्षिकों के लिए भी काफी अहम होगा। इनमें स्मार्ट कक्षा, पुस्तकालय, कौशल प्रयोगशाला, खेल का मैदान, कंप्यूटर प्रयोगशाला, वज्ञिान प्रयोगशाला आदि सभी सुविधाएं होंगी।

कोट...

जिले के सभी प्रखंडो में एक-एक स्कूलों में पीएम श्री मॉडल लागू करते हुए उसे आदर्श स्कूल के तौर पर विकसित किया जायेगा। इसके लिए स्कूलों का चयन कर लिया गया है। जहां बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के अलावे अत्याधुनिक संसाधन भी मूहैया कराये जाएंगे।

कुंदन कुमार, डीईओ, बांका।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें