Hindi NewsBihar NewsBanka NewsPM Modi and CM Nitish Kumar to Launch 19th Installment of Kisan Samman Nidhi in Bhagalpur

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन को लेकर बांका सांसद ने किया कार्यकर्ता सम्मेलन, भागलपुर पहुंचने का दिया न्यौता

चान्दन ( बांका ) । निज प्रतिनिधि चान्दन ( बांका ) । निज प्रतिनिधि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 24 फरवरी 2025 को भागल

Newswrap हिन्दुस्तान, बांकाSat, 22 Feb 2025 04:20 AM
share Share
Follow Us on
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन को लेकर बांका सांसद ने किया कार्यकर्ता सम्मेलन, भागलपुर पहुंचने का दिया न्यौता

चान्दन ( बांका ) । निज प्रतिनिधि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 24 फरवरी 2025 को भागलपुर में एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी 'किसान सम्मान निधि' की 19वीं किस्त जारी करेंगे, जिससे देशभर के किसानों को लाभ मिलेगा।कार्यक्रम की तैयारियों के तहत, बांका सांसद गिरिधारी यादव ने सुईया घुठिया स्थित दीनानाथ धर्मशाला में एनडीए के प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की। इस बैठक में भारत सरकार और बिहार सरकार की उपलब्धियों पर चर्चा की गई, विशेषकर किसानों के लिए चलाई जा रही योजनाओं पर जोर दिया गया। सांसद यादव ने किसानों से बिजली विभाग में पंजीकरण कराने और सिंचाई सुविधाओं के लिए सहयोग लेने की अपील की।प्रधानमंत्री मोदी 24 फरवरी को पूर्णिया एयरपोर्ट पर दोपहर में लैंड करेंगे और वहां से हेलीकॉप्टर द्वारा भागलपुर हवाई अड्डा मैदान पहुंचेंगे। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी प्रधानमंत्री के साथ मंच साझा करेंगे।इस आयोजन के माध्यम से प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री बिहार के किसानों को कई सौगातें देंगे, जिससे राज्य में कृषि और ग्रामीण विकास को बढ़ावा मिलेगा। इस मौके पर उपप्रमुख दिनेश कुमार सिंह, जदयू नेता डॉ नबाब अंसारी , जदयू के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद मंडल, कटोरिया सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव, पूर्व मुखिया नारायण यादव, हेमलाल हेंब्रम, कमल यादव, रोहण यादव, पैक्स अध्यक्ष सुरेन्द्र प्रसाद यादव, सुरेश यादव, सियाराम यादव, उदयशंकर वर्मा, बमबम मिश्र, संजय ठाकुर, खुबलाल यादव, रंजीत यादव सहित भारी संख्या में एनडीए समर्थक शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें