Hindi NewsBihar NewsBanka NewsPeaceful Conduct of Science Exam at Fullidumra and Khesar High Schools

पांचवें दिन विज्ञान विषय की परीक्षा शांतिपूर्ण हुई संपन्न

फुल्लीडुमर (बांका), निज प्रतिनिधि।फुल्लीडुमर (बांका), निज प्रतिनिधि। शुक्रवार को फुल्लीडुमर एवं खेसर प्लस टू उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र पर मैट्रिक प

Newswrap हिन्दुस्तान, बांकाSat, 22 Feb 2025 04:22 AM
share Share
Follow Us on
पांचवें दिन विज्ञान विषय की परीक्षा शांतिपूर्ण हुई संपन्न

फुल्लीडुमर (बांका), निज प्रतिनिधि। शुक्रवार को फुल्लीडुमर एवं खेसर प्लस टू उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र पर मैट्रिक परीक्षा के पांचवें दिन विज्ञान विषय की परीक्षा दोनों पालियों में शांतिपूर्ण संपन्न हुई। परीक्षा के लिये सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई है। दोनों केंद्र छात्राओं के लिए बनाए गए हैं। खेसर केंद्र के केंद्राधीक्षक हरिद्वार कुमार ने बताया कि पहली पाली की परीक्षा में 635 में से 8 परीक्षार्थी एवं दूसरी पाली में 639 में से 10 परीक्षार्थी अनुपस्थित रही। वहीं खेसर केंद्र पर उपकेंद्राधीक्षक आशीष कुमार, सहायक शिक्षक राजीव कुमार, नवल किशोर पंडित परीक्षा संचालन में सक्रिय सहयोग कर रहे हैं। जबकि फुल्लीडुमर केंद्र के केंद्राधीक्षक धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि यहां पहली पाली में 515 में से 05 एवं दूसरी पाली में 468 में से 09 परीक्षार्थी अनुपस्थित रही। यहां परीक्षा के सफलता पूर्वक संचालन में उपकेंद्राधीक्षक प्रदीप कुमार, सहायक केंद्राधीक्षक ब्रजेश कुमार, महीप कुमार, भवेश कुमार, अमित कुमार खगेश कुमार आदि सहयोग कर रहे हैं। तीसरे दिन भी मैट्रिक की परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें