Hindi Newsबिहार न्यूज़बांकाPACS Elections Nomination Process Continues in Chandan Banka

पैक्स चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया दूसरे दिन अध्यक्ष पद पर 14 अध्यक्ष ने भरा पर्चा

चान्दन ( बांका ) । निज प्रतिनिधि चान्दन ( बांका ) । निज प्रतिनिधि प्रखंड मुख्यालय स्थित आईटी भवन के सभागार में पुलिस प्रशासन की देखरेख में आगामी 3 दि

Newswrap हिन्दुस्तान, बांकाThu, 21 Nov 2024 01:24 AM
share Share

चान्दन ( बांका ) । निज प्रतिनिधि प्रखंड मुख्यालय स्थित आईटी भवन के सभागार में पुलिस प्रशासन की देखरेख में आगामी 3 दिसंबर को होने वाले पैक्स चुनाव को लेकर नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया दूसरे दिन जारी रही। इस अवसर पर प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ अजेश ने जानकारी देते हुए बताया कि इस चुनाव में कुल नौ पंचायतों में नामांकन किए गए हैं। इन नामांकनों के लिए तीन काउंटर बनाए गए थे। जिन पंचायतों में नामांकन पत्र दाखिल किए गए, उनमें चान्दन पंचायत अध्यक्ष पद पर 1, कार्यकारिणी में शून्य, उत्तर वारने अध्यक्ष पद पर 3, कार्यकारिणी में 20 ,पश्चिमी कटसकरा अध्यक्ष पद पर शून्य, कार्यकारिणी में शून्य। धनुबसार अध्यक्ष पद पर 2, कार्यकारिणी में 12, बोड़ा सुईया अध्यक्ष पद पर 1, कार्यकारिणी में 6, पूर्वी कटसकरा अध्यक्ष पद पर 3, कार्यकारिणी में 9, असुढ़ा पंचायत में अध्यक्ष पद पर 1, कार्यकारिणी में 8। इस कार्यक्रम की सफलता में एआरओ सह बीईओ सुरेश ठाकुर, एमओ संदीप कुमार वर्णवाल, और लेबर अफसर मनोज कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही, जिनकी देखरेख में यह नामांकन प्रक्रिया सुचारु रूप से संपन्न हुई। इस चुनाव में नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया को लेकर अब तक की व्यवस्था और सहयोग की सराहना की गई। अब सभी उम्मीदवार अपनी जीत के लिए चुनावी मैदान में उतरने को तैयार हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें