संचालक की मनमानी, रोक के बाद भी लगायी हाट
कहलगांव। निज प्रतिनिधि कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को लेकर भीड़भाड़ से बचने के...
कहलगांव। निज प्रतिनिधि
कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को लेकर भीड़भाड़ से बचने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी कहलगांव सुजय कुमार सिंह द्वारा शहरी साप्ताहिक हाट के संचालन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गयी थी लेकिन हटिया संचालक की मनमानी का आलम यह रहा कि रोक के बाद भी हटिया को खोल दिया गया तथा भीड़ लग गई।
हाट के भीड़ की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया और एसडीओ को भी लोगों ने मैसेज किया। सूचना पर कहलगांव थाना की पुलिस हाट को रोकने पहुंची तो फड़िया विक्रेताओं ने यह कहते विरोध किया कि उनलोगों के रोजी रोजगार का सवाल है।
बकौल थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर श्रीकांत भारती हाट नहीं लगने दी गयी तथा उनलोगों को निर्दिष्ट शारदा पाठशाला के मैदान में दुकान लगाने को कहा गया। लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोपहर तक हाट का संचालन होता रहा था। बाद में कुछ दुकानदारों ने दुकानें हटानी शुरू की। संपर्क करने पर एसडीओ सुजय कुमार सिंह ने बताया कि अगर हटिया संचालक की मनमानी जारी रही तो उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।