Hindi NewsBihar NewsBanka NewsOnly 3 Schools in Banka Have Computer Facilities ICT Labs Shut Down

जिले के 27 स्कूलों में ही चल रहे आइसीटी लैब

पेज तीन की लीडपेज तीन की लीड हिन्दुस्तान विशेष 2266 स्कूल जिले में हैं संचालित 2207 स्कूलों में नहीं है कंप्यूटर की सुविधा जिले से शिक्षा विभाग

Newswrap हिन्दुस्तान, बांकाSun, 23 Feb 2025 03:50 AM
share Share
Follow Us on
जिले के 27 स्कूलों में ही चल रहे आइसीटी लैब

बांका। निज प्रतिनिधि। जिले के 3 फीसदी स्कूलों में ही कंप्यूटर की सुविधा है। यहां 2266 स्कूलों में महज 59 स्कूलों में ही कंप्यूटर लगे हैं। ये आंकडे शिक्षा विभाग को हाल ही में जिले से भेजी गई रिपोर्ट से सामने आया है। हालांकि, विभाग ने इस आंकडे पर आपत्ति जताते हुए दोबारा जांच का आदेश देते हुए रिपोर्ट तलब की है। जबकि यहां स्मार्ट क्लास एवं आइसीटी लैब के लिए कई चरणों में स्कूलों को कंप्यूटर उपलब्ध कराये गये हैं। वहीं, विभाग को भेजी गई रिपोर्ट के मुताबिक यहां 2207 स्कूलों में कंप्यूटर नहीं लगाये गये हैं। यहां से शिक्षा विभाग को भेजी गई रिपोर्ट और इसकी जमीनी हकीकत में काफी फर्क है। माध्यमिक शिक्षा एवं यूडाईस के मुताबिक जिले में 203 टेन प्लस टू हाई स्कूल हैं। इसमें सभी टेन प्लस टू हाई स्कूलों में एक-एक कंप्यूटर लगाये गये हैं। इसके अलावे करीब 30 स्कूलों में स्मार्ट क्लास के लिए भी कंप्यूटर लगाये गये हैं। यहां पिछले दो साल में अलग-अलग फेज में 121 टेन प्लस टू हाई स्कूलों में आइसीटी लैब स्थापित किये गये हैं। जिससे भेजी गई रिपोर्ट एवं इसकी जमीनी तस्वीर में फर्क साफ दिख रहा है। विभाग की माने तो अब आईसीटी लैब में इंस्ट्रक्टर को नहीं रखा जाना है। इसके साथ ही जांच के क्रम में कई स्कूलों के कंप्यूटर खराब मिले हैं। फिलवक्त यहां महज 27 टेन प्लस टू हाई स्कूलों में ही आईसीटी लैब का संचालन किया जा रहा है।

बू मॉडल के आइसीटी लैब कर दिये गये बंद

शिक्षा विभाग के निर्देश पर जिले में बू मॉडल के आईसीटी लैब को अभी बंद कर दिया गया है। इससे पहले यहां 121 टेन प्लस टू हाई स्कूलों में आईसीटी लैब स्थापित किये गये थे। इसमें 94 हाई स्कूलों में बू मॉडल के आइसीटी लैब स्थापित किये गये थे। जबकि 27 स्कूलों में बूट मॉडल के आइसीटी लैब स्थापित किये गये है। जिससे यहां शिक्षा विभाग के निर्देश का पालन करते हुए बू मॉडल के 94 आइसीटी लैब फिलहाल बंद कर दिये गये हैं। ऐसे में अभी यहां 27 स्कूलों में ही आइसीटी लैब का संचालन हो रहा है।

शिक्षा विभाग के निर्देश से कंप्यूटर की शिक्षा को लगा ग्रहण

शिक्षा विभाग की ओर से जारी बू मॉडल के आइसीटी लैब को बंद किये जाने के फरमान से यहां कंप्यूटर की शिक्षा पर ग्रहण लग गया है। अब जिन स्कूलों में बूट मॉडल के आइसीटी लैब का संचालन किया जा रहा है, वहां के बच्चे ही कंप्यूटर की शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। जबकि जिन स्कूलों में स्थापित बू मॉडल के आईसीटी लैब को बंद कर दिये जाने से इन स्कूलों में नामांकित बच्चे कंप्यूटर की शिक्षा से महरूम हो रहे हैं।

कोट...

जिले के स्कूलां में उपलब्ध कंप्यूटरों की जांच कराई जा रही है। जिसकी रिपोर्ट मुख्यालय को भेजी जायेगी। वहीं, शिक्षा विभाग की ओर से जारी निर्देश पर ही यहां जिन स्कूलों में बू मॉडल के आइसीटी लैब थे उसे बंद करा दिया गया है। अब यहां बूट मॉडल आइसीटी लैब वाले 27 स्कूलों में ही आइसीटी लैब का संचालन किया जा रहा है।

दीपक कुमार, डीईओ, बांका।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें