गला रेत कर युवती की हत्या, शव गड्ढे में फेंका
अमरपुर (बांका) में रामनगर गांव की प्रीति कुमारी (20) की गला रेत कर हत्या कर दी गई। उसका शव घर के सामने एक गड्ढे में मिला। युवती की मां ने बताया कि वह शादी में शामिल होने गई थी और रात में घर लौटने पर...

अमरपुर (बांका), निज संवाददाता। अमरपुर थाना क्षेत्र के बिशनपुर पंचायत के रामनगर गांव में गुरूवार की रात एक युवती की गला रेत कर हत्या कर दी गई तथा शव को उसके घर के सामने ही एक गड्ढे में फेंक दिया। मृतका रामनगर गांव के स्व बिरेंद्र दास एवं आशा देवी की पुत्री प्रीति कुमारी (20) बताई गई है। युवती की गला रेत कर हत्या कर दी गई तथा उसके गले पर दुपट्टा रख कर शव को गड्ढे में फेंक दिया। शुक्रवार की सुबह युवती का शव बरामद किया गया। हत्या का स्पष्ट कारण पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मृतका की मां ने बताया कि गुरुवार की रात में उनके भतीजे मनेश्वर दास के पुत्र प्रफुल्ल कुमार की शादी थी। इसमें वह अपनी पुत्री के साथ शामिल हुईं। रात में वह मोबाइल पर बात करते हुए शादी समारोह से निकल गई। भतीजे की बारात फुल्लीडुमर के धावावरण गांव के लिए निकलने के बाद वह अपने घर पहुंचीं तो देखा कि उनकी पुत्री घर में नहीं है। उन्होंने उसकी खोजबीन की लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। शुक्रवार की सुबह जब गांव के लोग खेतों की ओर जाने लगे तो उन्होंने गड्ढे में एक लड़की का शव देखा। ग्रामीणों ने जब नजदीक जाकर देखा तो पता चला कि वह प्रीति का शव था। ग्रामीणों ने इसकी सूचना मृतका के मां को दी। इधर ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंची तथा शव को कब्जे में लेकर उसकी जांच की तो पता चला कि उसकी गला रेत कर हत्या कर दी गई है। पुलिस ने शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया। इधर घटना की जानकारी मिलने पर एसपी उपेन्द्र नाथ वर्मा एवं एसडीपीओ विपिन बिहारी भी वहां पहुंचे तथा घटना की छानबीन की। ग्रामीणों ने बताया कि प्रीति की शादी शंभूगंज थाना क्षेत्र के मेहरपुर गांव में तय हो गई थी तथा उसका तिलक 27 अप्रैल को हो गया था, जबकि शादी 22 मई को होनी थी। इस बीच किसी ने उसकी हत्या कर दी। हत्या के कारणों का अब तक खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए डॉग स्क्वायड एवं एफएसएल टीम की मदद ली है। इस संबंध में एसपी यू एन वर्मा ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है, जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा। मृतका की मां के बयान पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।