इंस्टाग्राम पर वीडियो डालने के विवाद में मिट्ठू सिंह की हत्या हुई थी
फॉलोअपफॉलोअप मुख्य सरगना सहित तीन को पुलिस ने झारखंड के मिर्जा चौकी से गिरफ्तार पांच आरोपी अभी है पुलिस के गिरफ्त से बाहर गिरफ्तार
बौसी। निज संवाददाता इंस्टाग्राम पर वीडियो डालने के विवाद में मिट्ठू सिंह की हत्या बौसी में कर दी गई थी। बौसी पुलिस ने अभिषेक सिंह उर्फ मिट्ठू सिंह हत्याकांड के 36 घंटे के भीतर ही पुलिस ने इस कांड में शामिल तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। शुक्रवार को बौसी थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी देते हुए बताया कि कांड के बाद एसडीपीओ अर्चना कुमारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था जिसमें बौसी थानाध्यक्ष सुधीर कमार, बाराहाट थानाध्यक्ष दीपक पासवान, बौसी थाना के अवर निरीक्षक ब्रजेश कुमार सिंह को शामिल किया गया था। इस हत्याकांड का वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान किया गया। टीम ने गैंग के मुख्य सरगना गौतम कुमार पिता विजय सिंह उसके भाई सहित आशीष कुमार पिता विजय सिंह को झारखंड के साहिबगंज जिला के मिर्जा चौकी से गिरफ्तार कर लिया। इसके अलावा इस कांड के एक अन्य अभियुक्त आदित्य कुमार उर्फ अजीत कुमार उर्फ प्रिंस कुमार पिता राजकुमार साह को ग्राम सिराय उसके घर से गिरफ्तार किया गया है। साथ ही थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना के दिन मुख्य आरोपी गौतम कुमार के घर से पुलिस ने खून से सना हुआ एक फाइबर स्टीक एवं एक देसी हथियार कट्टा को बरामद किया था। हथियार बरामद की मामले में पुलिस ने एक अलग से प्राथमिक की दर्ज की है। पुलिस ने बताया कि पूछताछ के क्रम में तीनों गिरफ्तार अपराधियों ने बताया कि दो माह पूर्व मिट्ठू सिंह जेल से छुटकर आया था और उसने मुख्य आरोपी आशीष की पिटाई की थी। इसके बाद आशीष ने मिट्ठू सिंह को पीटते हुए एक वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल कर दिया था। विडियो देखकर मिट्ठू सिंह बौखला गया। घटना के दो दिन पूर्व गौतम एवं आशीष को धमकी दिया था कि तुमको मार देंगे। घटना वाले दिन मृतक मिट्ठू सिंह गाली गलौज करते हुए अपने बाइक लेकर आशीष के घर पहुंचा और हमला कर दिया और फायरिंग करने लगा। उस वक्त आशीष रेफरल अस्पताल में था। घर में उसका भाई गौतम एवं अन्य युवक थे। इस बीच सूचना पाकर आशीष भी आया और सभी ने मिलकर मिट्ठू सिंह की हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद सभी युवक मौके से फरार हो गए थे। थानाध्यक्ष ने बताया है कि पकड़े गए बदमाशों ने पूरे गैंग के बारे में बताया है जिसमें स्थानीय कई व्यक्ति शामिल है जिसका सभी का पुलिस जांच कर रही है। जांच के बाद घटना में शामिल सभी अपराधी को जेल भेजा जाएगा। गैंग में शामिल अपराधकर्मी का अपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है। बौसी में किसी भी प्रकार के गैंग को पनपने नहीं दिया जाएगा। अपराध से अर्जित संपत्ति की भी पुलिस पता करेगी और नए कानून के अनुसार संपति को जप्त करेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।