मनरेगा भवन का हुआ उद्घाटन

बाराहाट (बांका)। निज प्रतिनिधि बाराहाट (बांका)। निज प्रतिनिधि शनिवार को प्रखंड के सोनडीहा दक्षिणी पंचायत में पंचायत के मुखिया कुमारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, बांकाSun, 4 April 2021 03:50 AM
share Share

मनरेगा भवन का हुआ उद्घाटन

बाराहाट (बांका)। निज प्रतिनिधि

शनिवार को प्रखंड के सोनडीहा दक्षिणी पंचायत में पंचायत के मुखिया कुमारी दीपमाला, विशिष्ट अतिथि बाराहाट दक्षिणी के जिला परिषद सदस्य सिंपल देवी, प्रखंड प्रमुख खुशबू कुमारी ने संयुक्त रूप से नव निर्मित मनरेगा भवन का उद्घाटन किया। इस मौके पर पंचायत के पूर्व मुखिया कृष्ण बलराम प्रसाद सिंह, पूर्व प्रमुख राजेश यादव, पप्पू झा, रूपेश राज, ज्योति यादव, अभिषेक झा सहित दर्जनों की संख्या में इस मौके पर ग्रामीण मौजूद थे।

राशन कार्ड बनवाने को ले उमड़ी भीड़

चान्दन (बांका)। निज प्रतिनिधि

प्रखंड कार्यालय स्थित आरटीपीएस काउंटर पर शनिवार को राशनकार्ड का आवेदन जमा करने वालों की भीड़ बढ़ रही है। राशनकार्ड बनने की सूचना मिलते ही राशनकार्ड से वंचित आवेदक प्रखंड कार्यालय के अरटीपीएस काउंटर पर सुबह से ही सैकड़ों की संख्या में कतार में लग जा रहे हैं। इस संबंध में बीडीओ दुर्गा शंकर ने बताया कि एसडीएम के निर्देश पर दो दिनों की तिथि 3 एवं 5 अप्रैल निर्धारित की गई है।

बीडीओ ने विकास मित्र के साथ की बैठक

बाराहाट (बांका)। निज प्रतिनिधि

शनिवार को बीडीओ शशि भूषण साहू ने प्रखंड के सभी विकास मित्र के साथ मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना को लेकर एक आवश्यक बैठक की। बैठक में बीडीओ ने सभी विकास मित्र को संबोधित करते हुए कहां की जिला से बाराहाट प्रखंड को मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत 107 लाभुकों को परिवहन उपलब्ध कराना है। जिसमें अब तक 44 लाभुकों को मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत वाहन उपलब्ध करा दिया गया है। शेष लाभुकों को 8 अप्रैल तक हर हाल में सभी पंचायतों से चयनित लाभुकों द्वारा आवेदन लेने के लिए निर्देश दिया गया। बैठक में विकास मित्र में ज्योति कुमारी, सुभाष दास, कैलाश दास, गुंजन कुमारी सहित सभी विकास मित्र एवं अन्य इस मौके पर मौजूद थे।

विदेशी शराब के साथ कार जब्त

बाराहाट (बांका)। निज प्रतिनिधि

शनिवार को बाराहाट थाना अध्यक्ष एसडी प्रभाकर ने गुप्त सूचना के आधार पर भागलपुर दुमका मुख्य मार्ग के मिर्जापुर मोड़ के समीप एक कार को खदेड़ कर पकड़ा। इस दौरान दो शराब तस्कर पुलिस के गाड़ी देख कार को छोड़कर फरार हो गए। कार की तलाशी लेने के बाद पुलिस ने जब कार से 80 लीटर विदेशी शराब के साथ कार को जब्त करते हुए घटना की प्राथमिकी दर्ज की। जानकारी के मुताबिक हसडीहा से शराब की बड़ी खेप कार के माध्यम से भागलपुर ले जाया जा रहा था। इसकी गुप्त सूचना बाराहाट पुलिस को मिली थी। इस पूरे मामले पर थानाध्यक्ष एचडी प्रभाकर ने पूछने पर बताया शनिवार सुबह उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि कार से शराब की बड़ी खेप भागलपुर दुमका मुख्य मार्ग होते हुए भागलपुर जाने वाली है। इसी कड़ी में कार्रवाई की गई जिसमें 80 लीटर विदेशी शराब सहित कार्य को जब्त कर लिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें