एंबुलेंस के अनुशंसा पर विधायक का जताया आभार
पंजवारा (बांका)। निज प्रतिनिधिपंजवारा (बांका)। निज प्रतिनिधि पूर्व मंत्री सह विधायक रामनारायण मंडल के द्वारा जिला योजना पदाधिकारी को पत्र...
एंबुलेंस के अनुशंसा पर विधायक का जताया आभार
पंजवारा (बांका)। निज प्रतिनिधि
पूर्व मंत्री सह विधायक रामनारायण मंडल के द्वारा जिला योजना पदाधिकारी को पत्र देकर मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत अपने मद से विधानसभा क्षेत्र के लिए कोविड महामारी के नियंत्रण हेतु उत्तम स्वास्थ्य व्यवस्था के लिए आवश्यक उपकरण एवं आवश्यक सामग्रियों की क्रय की अनुशंसा की गई है। इसमें विधायक ने अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पंजवारा के लिए भी एक अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस छोटे एंबुलेंस की अनुशंसा की है। जिस पर पंजवारा बाजार वासियों ने खुशी जाहिर की है। विधायक द्वारा एम्बुलेंस की अनुशंसा किए जाने पर भाजपा प्रखण्ड अध्यक्ष सुभाष साह, भाजपा नेता रासमोहन ठाकुर,ललित किशोर सिंह, अमरकांत जायसवाल, जदयू नेता बाल्मीकि भगत, रमेश मंडल, मुखिया भोला पासवान, आलोक सरावगी,संजीव झा, सहित अन्य ग्रामीणों ने विधायक के प्रति आभार व्यक्त किया है।
धान की खेती के लिए किसानों को वैज्ञानिकों ने वेबीनार के माध्यम से किया प्रेरित
रजौन(बांका)। निज संवाददाता
कोरोना को लेकर सेमिनार मीटिंग बैठक जैसे कार्यक्रम पर प्रतिबंध रहने के बाद खरीफ अभियान को सफल बनाने के लिए कृषि विभाग कृषि विज्ञान केंद्र अब वेबीनार का आयोजन कर किसानों को नई तकनीक की जानकारी देने की कवायद में जुट गई है। कृषि विज्ञान केंद्र बांका के वैज्ञानिकों द्वारा जीरो टिलेज तकनीकी से धान की उन्नत खेती के लिए सोमवार को वेबीनार का आयोजन किया। जूम एप द्वारा संचालित वेबीनार में रजौन प्रखंड के किसानों के साथ साथ बांका जिले एवं अन्य जिले के 50 किसानों ने भाग लिया। कृषि वैज्ञानिक संजय मंडल ने मिट्टी एवं खेत की तैयारी विषय पर चर्चा की,जबकि डॉक्टर रघुवर साहू ने खरपतवार नियंत्रण पर भतार से प्रकाश डाला।
सिस्टम नहीं सरकार फेल: पूर्व सांसद
बांका। निज संवाददाता
राजद के पूर्व सांसद एवं मंत्री जयप्रकाश नारायण यादव ने प्रेस बयान जारी कर कहा है कि सरकार पूरी तरह फेल है। कोरोना काल में उनके द्वारा किए गए कार्य सराहनीय नहीं है ऑक्सीजन की मांग करने वाले को जेल भेजा है। वहीं जिले के बल्लीकित्ता गांव के एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत होने के बाद उन्हें आर्थिक सहायता राशि नहीं मिली है। विपक्ष के नेता हर संभव सहायता के लिए तैयार हैं। लॉकडाउन 2 साल से हो रहा है लेकिन अर्थव्यवस्था में सुधार नहीं है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि लोगों को इस महामारी से बचाएं साथ ही उन्हें रोजगार से जोड़ें, जिससे उनका भरण पोषण हो सके इस कार्य के लिए उन्होंने विपक्ष के तौर पर सरकार के साथ रहने की मनसा जाहिर की है। वहीं युवा राजद के प्रदेश महासचिव गुड्डू यादव ने कहा कि इस समय ऑक्सीजन, दवा व बेड का इंतजाम नहीं है, वेंटिलेटर खराब पड़े हैं तथा एंबुलेंस भी खराब है। ऐसे केंद्र व राज्य सरकार के सहायता कोष से लोगों को राहत की दरकार है, लेकिन सरकार हाथ पर हाथ रखे बैठी है।
भगवान भरोसे कोरोना पॉजिटिव, 9 संक्रमित और मिले
बेलहर (बांका)/ निज प्रतिनिधि
प्रखंड अंतर्गत रघुनाथपुर पंचायत के कटहरा गांव में 9 कोरोना पॉजिटिव संक्रमित के साथ साथ वहां के लोग भगवान भरोसे हैं। पांच दिन पूर्व हिंदुस्तान में कोरोना से आधे दर्जन की मौत शीर्षक से छपी खबर के बाद कटहरा में मेडिकल टीम द्वारा शिविर लगाकर 105 लोगों का कोरोना जांच किया गया। जिसमें 9 संक्रमित पाए गए, इसके बाद उन्हें दवाइयां देकर उन्हें होम आइसोलेट कर दिया गया। लेकिन आज तक फिर लौटकर उन मरीजों का खैर खबर लेने कोई नहीं गया है। जिस गांव में कोरोना से आधे दर्जन मौतें हो गयीं, 9 लोग संक्रमित हैं। और तो और इस संक्रमित गांव में अब तक मास्क का भी वितरण नहीं कराया गया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलहर के स्वास्थ्य प्रबंधक अमित कुमार पंकज ने बताया कि मेडिकल टीम द्वारा संक्रमितों की जांच कर उन्हें दवाई दे दी गयी है बाकी का काम प्रशासन का है। इधर प्रशासनिक जानकारी के लिए बीडीओ मनोज कुमार मुर्मू से संपर्क नहीं हो पाया।
ग्राहकों से वसूला जा रहा है मनमानी कीमत
बांका/ पंजवारा। हिटी
लॉकडाउन का किराना दुकानदारों के द्वारा जमकर आमलोगों का शोषण किया जा रहा है। साथ ही उनसे मनमानी कीमतें वसूली जा रही है। यह फायदा केवल किराना ही नहीं साग-सब्जी सहित रोजमर्रा के कार्यों में आने वाले घर-गृहस्थी के समानों पर उठाया जा रहा है। कुछ कहने पर दुकानदार झगड़ा करने को उतारु हो जा रहे हैं। इसका सबसे ज्यादा कुप्रभाव दिहाड़ी व दैनिक मजदूरों सहित आमलोगों पर पड़ रहा है।
वहीं पंजवारा बाजार के किराना व आलू प्याज बेचने वाले दुकानदार इन दिनों जमकर लाभ कमा रहें है। इस आपदा की घड़ी में भी ये लोग मुनाफा कमाने से बाज नहीं आ रहे हैं। कई ग्राहकों ने बताया कि कोरोना के चलते जब से लॉकडाउन लगा है,तभी से दैनिक उपयोग में आने वाले सभी सामानों की कीमत पांच से दस गुना तक ज्यादा बढ़ा दिया गया है। जिस पर रोक लगाने में स्थानीय प्रशासन विफल साबित हो रहा है। क्षेत्र में खाद्य पदार्थों के दामों में बेतहाशा वृद्धि हो गई है। जिसके चलते ग्राहकों एवं दुकानदारों के बीच प्रतिदिन किच-किच भी हो रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।