लापता नाबालिग प्रेमी संग नेपाल बॉर्डर से बरामद हुई
खेसर पुलिस ने पश्चिम चंपारण के धरवा गांव से लापता नाबालिग लड़की को उसके प्रेमी के साथ गिरफ्तार किया। लड़की की मां ने दस दिन पहले थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। लड़की सोशल मीडिया पर संपर्क के बाद प्रेमी...
फुल्लीडुमर (बांका)। खेसर पुलिस ने थाना क्षेत्र के एक गांव से लापता एक नाबालिग लड़की को पश्चिम चंपारण के बेतिया जिला अंतर्गत लौरिया थाना धरवा गांव के उसके प्रेमी साहब कुमार के संग गिरफ्तार कर लिया। नाबालिक लड़की की मां ने दस दिन पूर्व उसकी लापता होने की खेसर थाने में प्राथमिक की दर्ज कराई थी। जिसे एक मिशन मोड़ में थानाध्यक्ष बलवीर विलक्षण ने नेपाल बॉर्डर के पास के गांव से दोनों प्रेमी युगल को गिरफ्तार कर रविवार को खेसर थाना पर लाया। थानाध्यक्ष बालवीर विलक्षण ने बताया कि बरामद नाबालिक बांका की रहने वाली है। वह अपने ननिहाल में रहती थी। जहां सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम पर संपर्क होने के बाद वह लड़के के पास जाकर रह रही थी। बरामद नाबालिक लड़की के साथ गिरफ्तार लड़के को मेडिकल जांच के बाद न्यायिक हिरासत में बांका भेज दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।